Sunday, 6 October 2024

भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को किसने दिखाई थी हरी झंडी

First Electric train of India:  भारतीय रेलवे भारत  देश के लोगों के लिए एक अहम भूमिका निभाती है। क्योंकि ज्यादातर…

भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को किसने दिखाई थी हरी झंडी

First Electric train of India:  भारतीय रेलवे भारत  देश के लोगों के लिए एक अहम भूमिका निभाती है। क्योंकि ज्यादातर लोग रेलवे से यात्रा करना पंसद करते है। देखा जाए तो इंडिया में रेलवे का इतिहास लंबा रहा है। इस दौरान भाप से चलने वाले ट्रेन से लेकर सुपरफास्ट ट्रेन का सफर तय हो चुका है। अब तो आपको पटरियों पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। लेकिन क्या आप जनाते है भारत को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब मिली थी और इसे किसने हरी झंडी दिखाई थी। आइए जानते है उसके बारे में…

भारत को कब मिली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

आपको बता दें कि कई लोगों को लगता है की वंदे भारत ही  इंडिया में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है। दरअसल भारत में ट्रेन की शुरूआत 16 अप्रैल 1853 में हो गई थी, लेकिन पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को मिली थी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लेकर मुंबई के कुर्ला हार्बर के बीच चली थी। ट्रेन को 1500 वोल्ट डीसी (डायरेक्ट करंट) पर इलेक्ट्रिफाइड किया गया था।

First Electric train of India

गवर्नर सर लेस्ली विल्सन ने दिखाई झंडी

आपको बता दें कि इस ट्रेन को तत्कालीन बॉम्बे गवर्नर सर लेस्ली विल्सन ने झंडी दिखाई थी। कैमेल लैयर्ड और उर्डिंगेन वैगनफैब्रिक  (वैगन फैक्ट्री) ने इस ट्रेन के लिए लोकोमोटिव डिजाइन किया था। इसके बाद विल्सन ने 5 जनवरी 1928 को कोलाबा और बोरीवली के बीच भी इलेक्ट्रिक रेल लाइन शुरू की। इस दौरान विल्सन ने खुद मुंबई तक सफर किया। First Electric train of India

फ्लिपकार्ट को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, लगी हजारों की चपत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1