Sunday, 1 December 2024

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 168 अंक कम होकर खुला

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत आज भी कमजोर हो चुकी है। आज के दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार…

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 168 अंक कम होकर खुला

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत आज भी कमजोर हो चुकी है। आज के दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर पहुंचकर खुल गया था। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 168 अंकों की गिरावट करने के बाद 61812 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18398 के स्तर पर पहुंच चुका है।

शुरुआती कारोबार में ही पेटीएम के शेयर 8 फीसद से अधिक टूटने के बाद कारोबार कर रहा है। बीएसई पर आज यह 6.37 फीसद लुढ़ककर 563.25 रुपये पर खुला और चंद मिनट बाद ही करीब 9 फीसद टूटकर 548.10 रुपये पर पहुंच गया था।

ये शेयर्स हुए शामिल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंकों के नुकसान के साथ 61909 के स्तर पर कारोबार जारी था। जबकि निफ्टी 39 अंक नीचे 18370 के स्तर पर बना हुआ था। निफ्टी टॉप गेनर में सनफार्मा, सिप्ला, एलएंडटी, अडानी इंटरप्राइजेज और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक्स थे तो लूजर में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, हिन्डाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल है।

बाजार में खूब हो रही उछाल

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 62 हजार अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार कर दिया है। हालांकि, मुनाफावसूली से यह बढ़त कायम नहीं रह सकी और अंत में यह 108 अंक चढ़कर 61,980.72 अंक पर बंद हुआ जो इसका रिकॉर्ड बंद स्तर पर पहुंच गया था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 52 सप्ताह के उच्चस्तर 62,052.57 अंक तक चढ़ चुका था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,409.65 अंक पर बंद हो गया था।

 

 

Related Post