Site icon चेतना मंच

बस और डंफर में जबरदस्त टक्कर, 13 लोग जिंदा जले

MP News

MP News

MP News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गुना से आरोन की तरफ जा रही एक बस की टक्कर एक डंफर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में भीषण आग लग गई। घटना में 13 लोग जिंदा जल गए, वहीं बस भी पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

MP News

बताया जा रहा है कि इस घटना में 14 लोग आग से झुलसे भी हैं। हादसे की खबर मिलते ही दमकल और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने दी घटना की जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब 9 बजे बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी। जबकि डंपर गुना की ओर आ रहा था। इसी दौरान बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। जब तक यात्री कुछ समझकर भाग पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई। घटना के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, और इसमें से 4 जैसे तैसे बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, और 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

घटना को लेकर जिला कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है, कि हादसे का कारण क्या है? इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।

MP News पूर्व सीएम शिवराज ने जताया दुख

इस भीषण हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा है। “गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग लगने से यात्रियों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’।

कांग्रेस ने भी घटना पर जताया दुख

इस बस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होने कहा कि “गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, और 15 लोग बुरी तरह जल गए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि यह बस बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही थी। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख़्त कार्यवाही होना चाहिए” ।

वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि, “गुना जिले में बस में लगी भीषण आग की घटना दुःखद है। हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं”।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version