Site icon चेतना मंच

वह क्या है जो है तो आपका लेकिन उसका ज्यादा इस्तेमाल दूसरे करते हैं

GK Quiz

GK Quiz

GK Quiz : GK अथवा जनरल नॉलेज (General knowledge) तथा सामान्य ज्ञान तीनों शब्द एक ही हैं। सामान्य ज्ञान (GK) में ज्ञान का अपार भंडार छुपा हुआ होता है। GK के सवालों का उत्तर सही देने के बाद ही IAS तथा IPS जैसे बड़े-बड़े पद प्राप्त होते हैं। जिसका GK जितना अच्छा होता है उसे उतना ही बड़ा ज्ञानवान माना जाता है। GK के बड़े भंडार में से हम आपके लिए कुछ अनोखे प्रश्न लेकर आते रहते हैं। प्रस्तुत हैं  GK के कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न तथा GK के प्रश्नों के उत्तर।

प्रश्न नम्बर-1: वह क्या है जो है तो आपका लेकिन उसका प्रयोग दूसरे ज्यादा करते हैं।
उत्तर नम्बर-1: इस प्रश्न का उत्तर है “नाम”। आपका नाम होता तो आपका है किन्तु आपके नाम का ज्यादा प्रयोग या उपयोग दूसरे लोग करते हैं। यह प्रश्न भारत की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC की परीक्षा के इंटरव्यू में पूछा जा सकता है।

प्रश्न नम्बर-2: लिपिस्टक को उर्दू में क्या कहा जाता है?
उत्तर नम्बर-2: उर्दू भाषा में लिपिस्टक को “सुर्खी” कहा जाता है।
प्रश्न नम्बर-3: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नाम किस शब्द से बना है?
उत्तर नम्बर-3: गूगल का नाम अंग्रेजी के शब्द गूगोल से बना है। आप इस लिंक https://chetnamanch.com/national/google-google-is-a-huge-storehouse-of-knowledge-it-has-the-answer-to-every-question-174193/को खोलकर गूगल के विषय में अधिक जान सकते हैं।
प्रश्न नम्बर-4: साली को उर्दू में क्या कहते हैं?
प्रश्न नम्बर-4: दरअसल साली उर्दू का ही शब्द है। इसी कारण उर्दू तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में साली ही कहा जाता है। GK Quiz

ज्ञान का बड़ा भंडार है गूगल, हर सवाल का जवाब है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version