Saturday, 23 November 2024

Greater Noida : सेक्टर के भ्रमण को पहुंची एसीईओ मेधा रूपम, क्षेत्रवासियों ने गिनाई दर्जनों समस्याएं

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) मेधा रूपम द्वारा इन दिनों क्षेत्र का…

Greater Noida : सेक्टर के भ्रमण को पहुंची एसीईओ मेधा रूपम, क्षेत्रवासियों ने गिनाई दर्जनों समस्याएं

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) मेधा रूपम द्वारा इन दिनों क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है। इसी के तहत ACEO मेधा रूपम मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 पहुंची। डेल्टा 2 सेक्टर के RWA के महासचिव आलोक नागर ने उनके समक्ष सेक्टर की दर्जनों समस्याएं रखी और निस्तारण कराए जाने की मांग की।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 पहुंचने पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और अन्य क्षेत्रवासियों द्वारा एसीईओ मेधा रूपम का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने सेक्टर की समस्त समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि सेक्टर के पार्कों में प्रॉपर रोशनी नहीं होने की वजह से अंधेरा छाया रहता है जिससे असामाजिक तत्व पार्क में बैठे रहते हैं। नई स्ट्रीट लाइट और बढ़ाने की मांग की गई।

इसके अलावा सेक्टर की ग्रीन बेल्ट गेट नंबर 2 से गेट नंबर 4 तक का सौंदर्यकरण और रात में जो अंधेरा रहता है उसमें लाइट की व्यवस्था की मांग की गई। सेक्टर के सभी पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था और सभी पार्कों में जो झूला टूटे हुए हैं उनको जल्द से जल्द सही करने की मांग की गई। पेडों की छटाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से रात के समय में रोड पर अंधेरा पसरा रहता है। पेड़ो की छटाई मशीन द्वारा कराने की मांग की गई। सेक्टर की सड़कों का जल्द से जल्द कार्य शुरू करने, खाली पड़े मकानों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और कूड़े के ढेरों की साफ सफाई करानेे तथा ओनर को नोटिस भेजने के मांग की मांग भी गई है।

Greater Noida : सांप व बिच्छू से परेशान हो गए हैं ग्रेटर नोएडा वाले, करेंगे आंदोलन

यह समस्याएं भी रखी गई

सेक्टर के अंदर आवारा पशुओं और आवारा कुत्तों का आतंक है उनके समाधान की मांग। सेक्टर के सामुदायिक केंद्र की बाउंड्री वॉल की हाइट को बढ़ाना और उसके दरवाजे बाथरूम किचन शीशे आदि मेंटेनेंस कार्य का जल्द से जल्द निर्माण करना।

प्राधिकारी द्वारा सही मानकों के अनुसार सेक्टर के आंतरिक रोड पर अतिसंवेदनशील स्थानों पर गति अवरोधक(ब्रेकर) बनवाने की माँग की गई।

सेक्टर की पटरी ड्रेसिंग का कार्य प्रॉपर तरीके से किया जाए सेक्टर की गलियों में बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई है प्रॉपर तरीके से साफ सफाई हो

सेक्टर के पार्कों में सुबह के समय योगा करने वाले सेक्टर निवासियों के लिए बारिश व धूप से बचने के लिए एक बड़ी हट पार्क में बनाने की मांग की गई जिससे सभी एकत्रित होकर योगा कर सके

पानी के प्रेशर व गुणवत्ता की जाँच और टैंक की सफाई कराने की मांग की गई।

समस्याओं को सुनने के बाद एसीईओ मेधा रूपम सेक्टर का भ्रमण किया एवं क्षेत्रवासियों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर बॉबी भाटी, मुकेश सोलंकी, सीपी यादव समेत काफी संख्या में सेक्टर के लोग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों के सीनियर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Greater Noida News

काम की खबर : बच्चों को फ्री में पढ़ाना है तो तुरंत भरे फॉर्म

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post