Thursday, 19 December 2024

बदली OnePlus 12 की ग्लोबल और इंडिया लॉन्च डेट, मुफ्त में फोन जीतने का सुनहरा मौका

बीते कुछ दिनों से OnePlus कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन (OnePlus 12) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और कंपनी…

बदली OnePlus 12 की ग्लोबल और इंडिया लॉन्च डेट, मुफ्त में फोन जीतने का सुनहरा मौका

बीते कुछ दिनों से OnePlus कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन (OnePlus 12) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और कंपनी की दसवीं वर्षगांठ पर 4 दिसंबर को इसकी लॉन्चिंग की चर्चा तेज़ थी। लेकिन अब कंपनी ने OnePlus 12 की ग्लोबल और इंडिया लॉन्च डेट को थोड़ा आगे खिसकाते हुए नयी लॉन्चिंग तारीख़ लगभग स्पष्ट ही कर दी है।

 

फ्री में भी जीत सकते हैं OnePlus 12 का 5G फ़ोन…

दरअसल कंपनी ने एक कांटेस्ट के बारे में जानकारी साझा की थी जिसमें कांटेस्ट की शुरुआत और आखिरी दिन की तारीख बताई गयी थी। इसी जानकारी के आधार पर स्मार्टफोन लॉन्च डेट का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत, अमेरिका और यूके की ऑफिशीयल साइट पर लिस्ट हो चुके OnePlus 12 ने लॉटरी के तहत विनर को फ्री फोन देने की भी जानकारी साझा की है। इस कांटेस्ट में आपको अपनी ईमेल आईडी का प्रयोग करते हुए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए सब्सक्राइब करना होगा और इसके बाद नियत तारीख़ को लकी ड्रा के माध्यम से विजेता चुना जाएगा।

 

क्या है कांटेस्ट की अंतिम तारीख़?

 

OnePlus कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर कांटेस्ट से जुड़ी हुई डिटेल्स में बताया गया है कि सभी नियम और शर्तों के साथ यूजर्स 27 नवंबर 2023 से लेकर 23 जनवरी 2024 तक इस कांटेस्ट के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस आधार पर ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट 24 जनवरी ही हो सकती है। इस तारीख को ही फ़ोन की ग्लोबल और भारतीय लॉन्चिंग डेट माना जा रहा है। वहीं OnePlus 12 की चाइना लॉन्चिंग की बात की जाए तो यह पूर्व की भांति 5 दिसंबर ही रहेगी।

 

OnePlus 12 में क्या है खास?

जनवरी में लॉन्च होने जा रहे इस शानदार 5G मॉडल को OnePlus 11 का सक्सेसर बताया जा रहा है।

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेट (50 मेगापिक्सेल, 48 मेगापिक्सेल और 64 मेगापिक्सेल )
  • ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट स्कैनर
  • 50 वाट वायरलेस चार्जिंग वाली 5400mh बैटरी
  • 16 GB रैम
  • 6.82 इंच 2K OLED LTPO डिस्प्ले

 

PM मोदी आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा

Related Post