Wednesday, 27 November 2024

नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास डीसीएम में लगी आग, मची अफरा तफरी

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी…

नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास डीसीएम में लगी आग, मची अफरा तफरी

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी आए दिन बढ़ती जा रही हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही खासकर वाहनों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं। पिछले 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Noida News

ताजा मामला नोएडा शहर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के नोएडा वेव सिटी सेंटर के पास का है। यहां एक डीसीएम में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। इसके बाद फायर सर्विस यूनिट की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा पाया।

डीसीएम में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा वेव सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास एक डीसीएम में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग ने पूरे डीसीएम को अपनी चपेट में ले लिया। डीसीएम में लदे गत्ते में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग से डीसीएम जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंच और तुरंत आग बुझाने की प्रयास में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के समय डीसीएम में लगी भीषण आग को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था।

सीएफओ ने दी जानकारी

गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3 बज कर 18 मिनट पर वेव सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास जाती हुई डीसीएम (गाड़ी संख्या–यूपी 16 ईटी 5955) में लदे गत्ते में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई और 3 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बूथ पर ऐतिहासिक जीत कराने का संकल्प लें बूथ के त्रिदेव : स्वतंत्रदेव सिंह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post