Saturday, 16 November 2024

मुश्किल में फंसी एयर इंडिया, 15 दिन का मिला नोटिस

Airlines Air India : टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक बार फिर मुश्किल में फंसती दिखत रही है। दरअसल एयरलाइन…

मुश्किल में फंसी एयर इंडिया, 15 दिन का मिला नोटिस

Airlines Air India : टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक बार फिर मुश्किल में फंसती दिखत रही है। दरअसल एयरलाइन को सुधार नोटिस जारी किया है, क्योंकि फ्लाइट में खाने के सामान में ब्लेड जैसी चीज पाई गई थी। इसी को देखते है FSSAI ने नोटिस भेजा है। FSSAI ने एयरलाइन कंपनी को गलती सुधारने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है।

क्या है पूरा मामला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री को परोसे गए खाने में ब्लेड जैसी वास्तु मिली थी। इससे पहले भी कई बार फ्लाइट में पैसेंजर्स द्वारा खाने की घटिया क्वालिटी को लेकर शिकायत की गई है। हाल ही में खाने सामान में ब्लेड जैसी वस्तु मिलने के बाद यह नोटिस जारी किया गया। यह घटना 9 जून की है। FSSAI ने ताजसैट्स बेंगलुरु में एक निरीक्षण किया। एयरलाइन को वहीं से खाने के सामान की आपूर्ति की गई थी।

Airlines Air India

15 दिन की मिली मोहलत

खबरों के मुताबिक इस घटना पर एक्शन लेते हुए FSSAI ने यह कदम उठाया है, दरअसल खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत यदि खाद्य कारोबार से जुड़ा परिचालक किसी भी नियम का पालन करने में विफल रहा है और उसे उचित अवधि के भीतर जरूरी कदम उठाने जरूरी है, उसे सुधार नोटिस जारी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी को 15 दिन के भीतर नोटिस का अनुपालन करने को कहा है।

दरअसल एयर इंडिया और उसके खान-पान की आपूर्ति से जुड़े भागीदार ताजसैट्स का स्वामित्व टाटा समूह के पास है। एयर इंडिया ने हुई इस घटना को लेकर सोमवार को माफी मांग ली है। उसने कहा कि यह घटना उसके कैटरिंग भागीदार ताजसैट्स में उपयोग की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से हुई। खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने पाया कि ब्लेड एक स्वचालित सब्जी कटर का था जो अलग होकर सब्जी के टुकड़े के अंदर फंस गया था। Airlines Air India

योग दिवस पर पीएम मोदी ने दिया स्वस्थ्य जीवन का संदेश, श्रीनगर में किया योग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post