Friday, 27 December 2024

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कांवड़ियों से पूछा हाल-चाल, इंतजाम का किया निरीक्षण

Noida News : उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सावन शिवरात्रि के मौके पर व्यवस्थाओं पर खासा…

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कांवड़ियों से पूछा हाल-चाल, इंतजाम का किया निरीक्षण

Noida News : उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सावन शिवरात्रि के मौके पर व्यवस्थाओं पर खासा ध्यान दिया है। लक्ष्मी सिंह ने थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत भाईपुर मंदिर व सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सनातन धर्म मंदिर व थाना फेस-1 क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला बार्डर का निरीक्षण करती दिखी। साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह शिव भक्तों से उनका हाल-चाल भी पूछा।

नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी ने लिया सुरक्षा का लिया जायजा

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शिव रात्रि के मौके पर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं/शिव भक्तों की सुरक्षा को देखते हुये कांवड शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व मंदिरो में जलाभिषेक के दृष्टिगत मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Noida News

इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत भाईपुर मंदिर व सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सनातन धर्म मंदिर व थाना फेस-1 क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला बार्डर का भी निरीक्षण किया, साथ ही मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीगणों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ताकि शिवरात्रि के मौके पर दृष्टिगत पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार मंदिरो वा आसपास के क्षेत्र मे पैट्रोलिंग की जाये एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए। Noida News

नोएडा के शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़े कांवड़िये

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post