Monday, 2 December 2024

ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट फंसने का सिलसिला जारी, जिन्दगी और मौत के बीच झूलता रहा मासूम

Greater Noida News : आए दिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लिफ्ट खराब होने की खबरें सामने…

ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट फंसने का सिलसिला जारी, जिन्दगी और मौत के बीच झूलता रहा मासूम

Greater Noida News : आए दिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लिफ्ट खराब होने की खबरें सामने आती रहती है। जिसमें लिफ्ट में फंसे लोगों को जिन्दगी और मौत के बीच जूझना पड़ता है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रीन आर्क सोसायटी का बताया जा रहा है। जहां एक मासूम करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्क सोसाइटी की लिफ्ट अटक गई। जिसमें एक बच्चा करीब एक घंटे तक फंसा रहा। जब बच्चे के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी मिली तो लोहे की रॉड के लिफ्ट को खोला गया और बच्चे को बाहर निकाला गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लोहे की रॉड से बच्चे को बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सवाल ये उठता है कि आए दिन ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट फंसने की खबरों के बावजूद इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर जरा सी भी देर होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। देखें वीडियो…

नोएडा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, वीकेंड का मजा हुआ किरकिरा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post