Monday, 23 December 2024

अपनी दिव्यता से नया इतिहास रचेगा महाकुंभ का मेला

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश में लगने वाला महाकुंभ-2025 इतिहास रचेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ-2025 को भव्य तथा दिव्य…

अपनी दिव्यता से नया इतिहास रचेगा महाकुंभ का मेला

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश में लगने वाला महाकुंभ-2025 इतिहास रचेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ-2025 को भव्य तथा दिव्य रूप देने के सभी इंतजाम कर लिए हैं। महाकुंभ-2025 की तैयारियां इन दिनों अंतिम चरण में है। महाकुंभ-2025 को सुविधा पूर्वक सम्पन्न कराने के मकसद से बाकायदा एक नया जिला बनाया गया है। प्रयागराज में यह नया जिला चार तहसीलों के 67 गांवों को मिलाकर बनाया गया है। यहां हम आपको महाकुंभ-2025 की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ-2025

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी से मेले जैसा वातावरण बन गया है। महाकुंभ-2025 मेले की रात दिन तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ मेले को दिव्य तथा भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष महीने की पूर्णिमा को 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला विधिवत रूप से शुरू होगा। महाकुंभ का यह मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। मेले के विधिवत शुरू होने से डेढ़ महीने पहले ही प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम पर मेले जैसा ही नजारा नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में लगने वाला महाकुंभ का मेला कई मामलों में नया इतिहास रचेगा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ के मेले में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। अब तक आयोजित हुए किसी भी कुंभ के मेले में 50 करोड़ श्रद्धालु नहीं आए हैं। कुंभ के मेले का पहले भी बड़ा रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश में ही कायम किया गया था। वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछला महाकुंभ का मेला लगा था। 2013 के महाकुंभ के मेले में 40 करोड़ श्रद्धालु आए थे। किसी मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं का एकजुट होना सबसे बड़ा रिकॉर्ड था। वर्ष 2025 के महाकुंभ के मेले में 50 करोड़ नागरिक स्नान करके नया इतिहास कायम करेंगे। बताया गया है कि दुनिया के 150 देशों से उत्तर प्रदेश के महाकुंभ के मेले में श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने के लिए आएंगे।

महाकुंभ-2025 में भव्य ग्राम

उत्तर प्रदेश के महाकुंभ के मेले में तमाम तैयारियां के बीच एक अनोखा स्थल भी स्थापित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अनोखे स्थल का नाम संस्कृति ग्राम रखा गया है। प्रयागराज के महाकुंभ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी IAS अधिकारी विजय किरण आनंद को सौंपी गई है। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि, अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को दिव्य तथा भव्य बनाने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महाकुंभ मेला क्षेत्र में पांच एकड़ के क्षेत्रफल में संस्कृति ग्राम का निर्माण किया जा रहा है। संस्कृति ग्राम में 45 दिन स्थानीय हस्तकला व शिल्प की प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। संस्कृति ग्राम में आगमेंटेड रियलिटी (एआर) व वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिये महाकुंभ के विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाया जाएगा। संस्कृति ग्राम में विभिन्न कालखंडों में महाकुंभ की यात्रा को एआर व वीआर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। संस्कृति ग्राम विभिन्न जोन में बंटा होगा जिसमें प्राचीन तथा पौराणिक विरासत, इतिहास में वर्णित विदेशी यात्रियों के संस्मरण, अंतरिक्ष विज्ञान, विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन मुख्य होंगे। संस्कृति ग्राम में महाराजा हर्षवर्धन द्वारा कुंभ के लिए दिए दान की जानकारी, एआर माध्यम से समस्त स्थलों की विशेषता, उनके ऐतिहासिक व सांस्कृतिक तथ्य, 360 डिग्री आभासी वातावरण, मल्टीमीडिया डिस्प्ले, लाइव स्ट्रीमिंग वर्चुअल टूर जैसी सुविधाएं होंगी। प्रदर्शनी स्थलों पर वेद, पुराण, चरक संहिता व प्राचीन ज्योतिषीय शास्त्रों को उल्लेखित किया जाएगा। प्राचीन विश्वविद्यालयों का जिक्र किया जाएगा। मुख्य मंच पर शास्त्रीय व लोक नृत्य-संगीत की प्रतिदिन विशिष्ट प्रस्तुतियां होंगी।

महाकुंभ-2025 में जुटेंगे दलित संत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 में वाल्मीकि साधु अखाड़े को भी पूरे सम्मान के साथ स्थान दिया गया है। वाल्मीकि साधु अखाड़े ने महाकुंभ में राजसी स्नान के अधिकार की मांग भी की है। इस बीच वाल्मीकि साधु अखाड़े ने भारत के प्रत्येक प्रदेश के साथ ही साथ दुनिया भर के दलित संतो को महाकुंभ मेले में आमंत्रित किया है। वाल्मीकि साधु अखाड़े के साथ ही साथ महर्षि वाल्मीकि संत समाज भी महाकुंभ में दुनिया भर के दलित संतो को बुलाने की पहल को आगे बढ़ा रहा है। इसी प्रकार महाकुंभ के मेले में किन्नर समाज के अखाड़े को भी स्थान दिया गया है। इसी प्रकार के अनेक ऐतिहासिक कार्य इस बार उत्तर प्रदेश की प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में होने वाले हैं।

महाकुंभ का मेला क्यों लगता है ?

महाकुंभ का मेला क्यों लगता है? असल में महाकुंभ का पूरा इतिहास क्या है? इन दोनों प्रश्नों का उत्तर यहां आसान भाषा में दिया जा रहा है। कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और धर्म का एक अभूतपूर्व आयोजन है, जिसकी जड़ें समुद्र मंथन की प्राचीन कथा में हैं। इस पौराणिक कथा के अनुसार, देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया ताकि अमृत यानी अमरता प्रदान करने वाला अमृत प्राप्त किया जा सके। मंथन में मंदराचल पर्वत को मथनी और नागराज वासुकी को रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया गया। भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर पर्वत को स्थिर रखा ताकि वह समुद्र में डूब न जाए। यह कथा केवल एक धार्मिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर की गहराई में छिपी शक्तियों को खोजने और मुक्ति प्राप्त करने का प्रतीक भी है।

समुद्र मंथन के दौरान सबसे पहले विष निकला, जिसे भगवान शिव ने ग्रहण किया। इस विष को पीने के बाद उनका गला नीला हो गया, और वे नीलकंठ कहलाए। इसके बाद मंथन से कई अद्भुत चीजें निकलीं, जिनमें से अमृत सबसे मूल्यवान था। जब भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए, तो देवताओं और असुरों के बीच इस अमृत को पाने के लिए संघर्ष शुरू हो गया। जयंत ने अमृत कलश को असुरों से बचाने के लिए बारह दिनों तक चार स्थानों पर छिपाया: हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक-त्र्यंबकेश्वर, और उज्जैन। इन स्थानों पर अमृत की बूँदें गिरीं, जिससे ये स्थान पवित्र माने गए और इन्हीं जगहों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है।

तीन प्रकार का होता है कुंभ

कुंभ मेले का महत्व न केवल धार्मिक है, बल्कि इसका ज्योतिषीय आधार भी है। जब सूर्य, चंद्रमा, और बृहस्पति एक विशेष ज्योतिषीय स्थिति में होते हैं, तब इन स्थानों पर मेले का आयोजन होता है। सामान्य कुंभ मेला हर तीन साल में होता है, अर्धकुंभ छह साल में, और पूर्ण कुंभ बारह साल में आयोजित किया जाता है। महाकुंभ मेला धार्मिकता, आस्था, और संस्कृति का एक अनूठा संगम है। यह आयोजन न केवल भारत के विभिन्न कोनों से लाखों लोगों को जोड़ता है, बल्कि विश्वभर के पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। यह मेला आत्मा की शुद्धि और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करते हैं, जिससे उनके पापों का नाश और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। इतिहास में भी कुंभ मेले की महत्ता को कई बार रेखांकित किया गया है। सन् 1942 में प्रयागराज कुंभ के दौरान, पंडित मदन मोहन मालवीय ने वायसराय लिनलिथगो को बताया था कि इतने बड़े आयोजन के लिए केवल दो पैसे के पंचांग की आवश्यकता होती है। यह श्रद्धा और आस्था की वह ताकत है, जो किसी प्रचार या निमंत्रण के बिना लाखों लोगों को इस आयोजन में खींच लाती है। तो आप महाकुंभ का पूरा इतिहास समझ गए होंगे। अब आप महाकुंभ-2025 में जाने के लिए तैयार हो जाएं।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बनाया नया जिला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post