Noida News : वरिष्ठ नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा
नोएडा । सेक्टर-27 आरडब्लूए द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। आयोजन का…
Sonia Khanna | September 10, 2021 9:34 AM
नोएडा । सेक्टर-27 आरडब्लूए द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य सेक्टर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ रूबरू होना था।
कार्यक्रम में सेक्टर के लगभग 80 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के कारण कई माह से बुजुर्ग अपने घरों से बहुत कम निकलते थे और लोगों से मिलना जुलना भी बहुत कम हो रहा था। इसीलिए वरिष्ठ नागरिकों के साथ आरडब्लूए के पदाधिकारियो ने चाय पर चर्चा की।
इस अवसर पर सेक्टर-27 आरडब्लूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष मदन लाल शर्मा उपाध्यक्ष एसके वर्मा ,एम एल गोगिया नोएडा क्लब के जी एम- लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन गोपालन के साथ एच के गर्ग, सी एस कटारिया, डॉ. एस पी जैन, शरदचंद जैन, के के सारस्वत, महबूब अली, वी के मल्होत्रा, एन एस चौधरी, पीके गुप्ता, आलोक कुमार, कपिल जैन, प्रवीण बंसल, कर्नल एम एल सेठी, जुगल किशोर गुप्ता, एके जैन, एपी झारिया, के एल दिलावरी, अशोक गोयल, सुरेंद्र पाल, विजय शर्मा, एनके गुप्ता आदि कई पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।