Air Pollution in UP, AQI: पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी (Air Quality) बहुत ही खराब श्रेणी में बनी हुई हैं। प्रदूषण के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR- India) के मुताबिक, नोएडा में गुरुवार AQI 397 (Noida AQI) पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं, कानपुर का भी यही हाल है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। गुरुवार सुबह यहां धुंध की चादर देखने को मिली।
लखनऊ में प्रदूषण करने पर दो निर्माण कंपनियों पर लगा जुर्माना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में वायु प्रदूषण करने पर 2 निर्माण कंपनियों पर 1.83 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। वहीं राज्य में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए पारली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। वहीं प्रदूषण को रोकने के लिए एयर स्मोग गन, वाटर स्प्रिंकलर का उपयोग करने निर्देश दिया है।
#WATCH सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/Og62tXXX0m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
दिल्ली में जहरीली हुई हवा, AQI बेहद गंभीर
राष्ट्रीय राजधानी में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है। SAFAR के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 है जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर में ठंड दस्तक दे देगी। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ गाजीपुर, झांसी, बरेली, मेरठ समेत कई जिलों मे ठंड बढ़ सकती है।
दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली-अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कही ये बात
दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली-अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, “दिल्ली के मौजूदा दिन लॉस एंजिल्स में बीते उन दिनों की याद दिलाते हैं जब अमेरिका में सबसे प्रदूषित हवा हुआ करती थी। जहां हमें अपने शिक्षकों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि आप बाहर खेलने के लिए नहीं जा सकते हैं ठीक वैसे ही आज मेरी बेटी को उसके शिक्षक ने दी, जब मैंने उसे स्कूल छोड़ा…”