Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण के मामले बढ़ते जा रहे है, जिसपर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच शुक्रवार (09 फरवरी) को बिसरख में अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की गई। कुछ कालोनाइजर प्राधिकरण की जमीन पर कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। जिसे प्राधिकरण की टीम ने रोक दिया। वहीं इसी दौरान टीन से की गई फेंसिंग को हटा दी गया। इस कार्रवाई का विरोध करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए बिसरख थाने में तहरीर दे दी है।
कार्रवाई का किया गया विरोध
इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि कुछ कालोनाइजर बिसरख के खसरा नंबर 814 की लगभग 12 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। वर्क सर्किल तीन के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रुकवा दिया। टीन से की गई फेंसिंग को हटा दिया। कालोनाइजर इस कार्रवाई का विरोध करने लगे।
Greater Noida News
लोगों पर दर्ज हुई FIR
ग्रेटर नोएडा में हुए इस कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों पर प्राधिकरण की तरफ से एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है। इसी बीच प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत, 16 फरवरी को दी चक्का जाम की चेतावनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।