Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे दुनिया भर के उद्योगपति, PM मोदी भी आएंगे

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जल्दी ही एक बड़ा आयोजन होगा। ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर के दिग्गज उद्योगपति भाग लेंगे। ग्रेटर नोएडा में पहली बार होने वाले इस बड़े आयोजन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी करेंगे। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के इस बड़े आयोजन में हजारों करोड़ के कारोबारी करार हो सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा में होगा सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन

ग्रेटर नोएडा शहर में परी चौक के पास स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन होगा। यह आयोजन 11 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक होगा। ग्रेटर नोएडा में होने वाले सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो का उदघाटन 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ग्रेटर नोएडा तो क्या पूरे उत्तर प्रदेश में सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का आयोजन पहली बार हो रहा है। इससे पहले गुजरात प्रदेश में यह आयोजन हो चुका है।

क्या है सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में होने वाला सेमीकॉन इंडिया एक्सपो सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ा हुआ एक मेला है। सबको पता है कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत एक उभरता हुआ देश बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग का बड़ा हब बनाना चाहते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष-2026 तक सेमीकंडक्टर उद्योग का बाजार 55 बिलियन डॉलर से भी बड़ा हो जाएगा। सेमीकंडक्टर उद्योग का सीधा ताल्लुक स्मार्टफोन इंडस्ट्री तथा डेटा स्टोरेज के व्यापार के साथ है। इस उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ी हुई संस्थाएं आपस में मिलकर हर साल किसी ना किसी शहर में सेमीकॉन एक्सपो को आयोजन कर रही है। वर्ष-2024 का सेमीकॉन इंडिया एक्सपो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होगा।

प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी हो गई शुरू

ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो का उदघाटन करने के लिए PM मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आएंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को एक्सपो मार्ट में केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। पीएम के आगमन को लेकर मंगलवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में एक बैठक हुई जिमें केंद्र सरकार के एक सचिव के अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा के अलावा एडीएम प्रशासन व वित्त एवं राजस्व और एक्सपो मार्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी कार्यक्रम संभावित है। पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ठेले वाले ने कर दी गंदी करतूत, पैकेट खोलते ही बेहोश हुए श्रद्धालु

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version