Site icon चेतना मंच

World Environment Day : ईएमसीटी ने ज्ञानशाला के बच्चों को समझाया पर्यावरण का महत्व, पौधे भी लगाए

World Environment Day

EMCT explained the importance of environment to the children of Gyanshala, also planted saplings

ग्रेटर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) की ओर से ज्ञानशाला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यशाला के बाद बच्चों के साथ पौधे लगाए गए।

World Environment Day

बड़ी खबर : उम्रभर जेल में रहेगा बाहुबली मुख्तार अंसारी, अवधेश राय हत्याकांड में बड़ा फैसला

जीव-जंतु भी हैं पर्यावरण का हिस्सा

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चे कल का भविष्य हैं। इसलिए हम बच्चों के साथ समय समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। पर्यावरण को स्वस्थ्य और सुंदर बनाने की ज़िम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ को काटना बंद करना होगा। नए पेड़ पौधे लगाने होंगे, जीव जंतु भी हमारे ही पर्यावरण का हिस्सा हैं, इन पर किसी भी प्रकार की क्रूरता नहीं करनी चाहिए, बिजली की आवश्यकता ना होने पर बिजली के उपकरणो को बंद कर देना चाहिए, जैसी अनेक जानकारियां बच्चों के साथ साझा की गयीं। पूरे विश्व में बहुत कम पीने योग्य पानी है, जिसे हमें बहुत सावधानीपूर्वक खर्च करना चाहिए, प्रदूषण से हमारी वायु, जल और जमीन ख़राब होती है, साथ ही हमें प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

World Environment Day

Noida News : ट्रक चालक ने लगाए अचानक ब्रेक, ट्रैक्टर चालक की हो गई मौत

पानी के बचत के बारे में दी जानकारी

ईएमसीटी की एजुकेशन डायरेक्टर सरिता सिंह ने बच्चों को बताया कि किस तरह से हम लोग अपने दैनिक जीवन में बदलाव करके पानी के बचत कर सकते हैं। जैसे, जितना पानी की ज़रूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें, पीने के पानी से लेकर कपड़े धोने तक हम दिनभर काफ़ी पानी बचा सकते हैं। रीसाइकल, रीयूज़ और रीड्यूस के सिद्धांत को यदि हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाएं तो प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकता है।

बच्चों को बताया पौधारोपण का महत्व

ईएमसीटी की अध्यापिका सरिता वर्मा ने बच्चों को पौधे लगाने के महत्व को बताया। बाद में सभी बच्चों ने ईएमसीटी टीम के साथ पौधे लगाए। इनमें अनार, अशोक और आम के पौधे शामिल थे। बच्चों ने यह भी वादा किया कि वह इन पौधों की देखभाल करेंगे। इस मौके पर मास्टर संजीव, गौरव चौधरी, राहुल, अमित गिरि आदि उपस्थित रहे।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version