Sunday, 1 December 2024

Land For Job Scam: लालू यादव समेत परिवार को बड़ी राहत,’नौकरी के लिए जमीन”मामले में मिली जमानत

Land For Job Scam लालू परिवार के लिए बड़ी राहत की खबर है।  दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने “नौकरी…

Land For Job Scam: लालू यादव समेत परिवार को बड़ी राहत,’नौकरी के लिए जमीन”मामले में मिली जमानत

Land For Job Scam लालू परिवार के लिए बड़ी राहत की खबर है।  दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने “नौकरी के बदले जमीन” घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ,बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है।

Land For Job Scam मामले में मिली जमानत

बताया जा रहा है कि मामले में अदालत में राबड़ी देवी,लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत 15 आरोपितों को 50000 के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है।  राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के सामने मामले की सुनवाई हुई थी । ” लैंड फॉर जॉब” मामले में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अभी वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के राहुल एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे।  उनके साथ राज्यसभा की सांसद मीसा भारती और मनोज झा भी कोर्ट पहुंचे थे। सुनवाई से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा की सुनवाई होती रहती है और वह इससे डरते नहीं है । क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। आपको बता दें 22 सितंबर को दिल्ली की अदालत में Land For Job Scam मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 आरोपियों को सम्मन जारी किया था।

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला

आरोप है कि 2004 से 2009 की अपने कार्यकाल के दौरान, लालू प्रसाद यादव ने उम्मीदवारों से रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी की नौकरी के बदले अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन ली थी और फायदा उठाया था। इसमें तो पटना के रहने वाले कई लोगों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के जरिए लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में पटना में मौजूद अपनी जमीन बेची थी, वे ऐसी अचल संपत्तियों के ट्रांसफर में भी शामिल थे।

रेलवे में भर्ती के लिए ना कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था। फिर भी जो पटना के निवासी थे… उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित अलग-अलग जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट के तौर पर नियुक्त किया गया था। सीबीआई के मुताबिक इस मामले में पटना में 1,05,292 फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर हासिल की थी।

ED Raid Sanjay Singh:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ED का छापा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post