Thursday, 19 December 2024

WhatsApp का ये नया फीचर दे सकता है Gmail को टक्कर

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। इस बार वॉट्सऐप ने एक नया…

WhatsApp का ये नया फीचर दे सकता है Gmail को टक्कर

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। इस बार वॉट्सऐप ने एक नया मजेदार फीचर लॉन्च किया है। वॉट्सऐप के इस फीचर में अब आपको कोई दोस्त ट्रिप कैंसिल का बहाना नहीं करेगा। ऐसे दोस्तों के लिए वॉट्सऐप खास फीचर लेकर आया है।

Whatsapp New Feature

दरअसल वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप ग्रुप और कम्यूनिटीज के लिए Event फीचर को ऐड किया है। यह उन लोगों के लिए है जो वीकेंड पर कुछ स्पेशल प्रोग्राम प्लान करते हैं। लेकिन ग्रुप कुछ ऐसे दोस्त होते है जो, आखिरी मौके पर ट्रिप कैंसिल करा देते है। ऐसे दोस्त अब नहीं बच पाएंगे। क्योंकि वॉट्सऐप का ये फीचर भूलकड़ लोगों के लिए बनाया गया है।

Whatsapp New Feature

वॉट्सऐप के नए फीचर में क्या है खास?

आपको बता दें सकि वॉट्सऐप के नए इवेंट फीचर में आप एक ऐसा प्लान बना सकते हैं कि आपको किस दिन कहां जाना है। ये एक तरह से जीमेल फीचर की तरह है, जहां आप किसी के इंवाइट से प्लान में शामिल होने के लिए हां या नहीं में का जवाब देते है। जिन दोस्तों ने Yes किया है, उन्हें समय-समय पर रिमाइंडर भेजा जाएगा, जिससे वो ट्रिप की टाइमिंग या डेट भूल ना जाएं। साथ ही आपके प्लान में कितने लोग शामिल होंगे, इसकी भी जानकारी मिलेगी। बता दें कि ऐसा ही एक फीचर जीमेल में दिया जाता है। ऐसे में जीमेल की टेंशन बढ़ने वाली है।

वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के लिए किया गया रोल आउट

वॉट्सऐप के इस नए फीचर को वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के लिए पेश कर दिया है। आने वाले दिनों में इस फीचर को वॉट्सऐप ग्रुप के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की खास बात ये है कि अब कोई भी ग्रुप में इवेंट क्रिएट कर सकता है। साथ ही इस बने ग्रुप में बाकी मेंबर्स भी मैसेज कर रिप्लाई दे सकते है। इससे सभी को पता रहेगा, कौन ट्रिप पर आ रहा है कौन नहीं। इस फीचर से आप गेस्ट इवेंट भी कर सकते है। इस फीचर की सबसे बड़ी खसियात है कि ट्रिप पर जाने वाले लोगों को डेट करीब आने पर खुद ही नोटिफिकेशन चला जाएगा। ताकि वो समय पर अपनी पूरी तैयारी कर लें। बता दें कि वॉट्सऐप का ये नया फीचर लोगों को खूब पंसद आने वाला है। Whatsapp New Feature

सीवर की सफाई कर रहे थे मजदूर, हुआ ये खौफनाक हादसा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post