Sunday, 24 November 2024

नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में लगी आग, मचा हड़कंप

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नोएडा की हाईराइज…

नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में लगी आग, मचा हड़कंप

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में भीषण आग लग गई है। इस आग के लगाने का कारण AC फटना बताया जा रहा है। इस आग लगने के बाद ही नोएडा की इस सोसाइटी में हड़कंप मच गया। लोग आग से बचने के लिए अपने फ्लैट छोड़कर नीचे बाहर आ गए।

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में आग

आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में 30 मई की सुबह भयानक आग लग गई। धीरे-धीरे इस आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में आसपास के फ्लैट भी आए। भय व दहशत से सोसायटी में हडक़ंप मच गया तथा लोग फ्लैट छोडक़र बाहर की तरफ भगने लगे।

Noida News

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले जसनीत बक्शी मर्चेंट नेवी में काम करते हैं। आज सुबह को उनके फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों तथा सोसाइटीमें लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की सहायता से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जानकारी नहीं है। सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने की घटना से वहां रहने वाले लोगों में अफरा- तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोग अपने-अपने फ्लैटों से निकलकर बाहर आ गए। वहां पहुंची पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों में लोगों को शांत रहने की अपील की तथा आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि एसी में शॉट-सर्किट के कारण आग लगी है। फायर बिग्रेड की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। Noida News

नोएडा में फिर गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, करोड़ों की जमीन कराई कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post