Wednesday, 18 December 2024

खुशखबरी! जल्द मिलेगा स्पैम कॉल से छुटकारा, TRAI लाया ये सख्त नियम

Spam Calls : अगर आपके पास भी आती है स्पैम कॉल या मैसेज तो इसके लिए अब आपको परेशान होने…

खुशखबरी! जल्द मिलेगा स्पैम कॉल से छुटकारा, TRAI लाया ये सख्त नियम

Spam Calls : अगर आपके पास भी आती है स्पैम कॉल या मैसेज तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल स्पैम कॉल आने के खिलाफ अब TRAI सख्त हो गया है। स्पैम कॉल को  लेकर TRAI ने दूरसंचार कंपनियों के लिए एक आदेश पारित किया है, जिसमें प्राइवेट नंबर से कॉल करने वालों को टेलीमार्केटर ब्लॉक कर देंगे। वहीं अगर टेलीमार्केटर ट्राई के इस आदेश को नहीं मनाते तो उन्हें 2 साल के लिए TRAI ब्लैक लिस्ट में डाल सकता है।

दो साल के लिए कर देगा ब्लैक लिस्ट

बता दें कि ऐसे करने वाली कंपनियों को सभी ऑपरेटर्स द्वारा दो साल तक के लिए ब्लैक लिस्टेड या बैन किया जाएगा। ट्राई ने स्पैम कॉल की समस्या से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है, स्पैम कॉल आना उपभोक्ताओं के लिए लगातार सर दर्द बना हुआ है। रेगुलेटर ने इस मामले पर चर्चा करने और इन सख्त उपायों को अंतिम रूप देने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (टीएसपी) के साथ बैठक की।

TRAI ने अपने वॉर्निंग मैसेज में क्या कहा

आपको बता दें कि ट्राई ने एक रिलीज में कहा, “यह जानकारी टीएसपी द्वारा अन्य सभी टीएसपी के साथ शेयर की जाएगी, जो बदले में उस इकाई को दिए गए सभी टेलीकॉम रिपोर्सेस को काट देंगे और उसे दो साल तक की अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट कर देंगे। ब्लैकलिस्टिंग की अवधि के दौरान किसी भी टीएसपी द्वारा उसे कोई नया टेलीकॉम रिसोर्स आवंटित नहीं किया जाएगा।” वहीं स्पैल कॉल पर कार्रवाई के अलावा ट्राई ने आदेश दिया है कि अनवेरिफाइड यूआरएल या एपीके वाले सभी मैसेजेस को 1 सितंबर, 2024 से ब्लॉक किया जाना चाहिए। टेलीकॉम ऑपरेटर्स को मैसेज फ्लो की पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करने वाले सिस्टम को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर, 2024 तक की समय सीमा भी दी गई है।

लोगों को ठगने वाले कॉल्स बर्दाश्त नहीं

दरअसल ट्राई ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि लोगों को ठगने वाले स्पैम कॉल्स को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जो इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इन उपायों को लागू करने में ट्राई के साथ पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। यह लेटेस्ट डेवलपमेंट उपभोक्ताओं को अनचाहे और परेशान करने वाले कॉलों से बचाने के लिए ट्राई के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। Spam Calls

यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ गया 9 महिलाओं का हत्यारा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post