Thursday, 2 January 2025

Noida News : हरौला के बारातघर में किसानों ने किया यज्ञ

    नोएडा । प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आज छठे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है।…

Noida News : हरौला के बारातघर में किसानों ने किया यज्ञ

    नोएडा । प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आज छठे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है। रविवार को किसानों ने सेक्टर-5 स्थिस हरौला के बारातघर में प्राधिकरण व शासन की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही फैसला लिया कि जब तक प्राधिकरण मांगों को नहीं मानता उनका आंदोलन जारी रहेगा।

     हवन यज्ञ के बाद पंचायत को संबोधित करते हुए सतीस चौहान ने कहा कि किसानों को उनका पूर्ण समर्थन व सहयोग है। किसानों की उचित मांगें हैं। वे किसानों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जेल भेज गये किसानों को तुरंत रिहा किया जाए तथा उनकी मांगों को उचित मानते हुए उनका समाधान किया जाए।

     इस अवसर पर अशोक चौहान ने कहा कि किसानों के धरना को युवा व महिलाओं का भी सहयोग मिल रहा है। धरना व हवन यज्ञ की अध्यक्षता बाबा बेदन ने किया। इस दौरान सतबीर पहलवान, वीरेन्द्र, राजाबीर, नबू यादव आदि ने संबोधित किया।

Related Post