Wednesday, 27 November 2024

Yes Bank के स्टॉक में हुई उछाल, ग्राहकों को मिलने जा रहा है फायदा

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर वाले यस बैंक (Yes Bank) का शेयर सोमवार को बाजार की गिरावट के बाद भी बढ़त…

Yes Bank के स्टॉक में हुई उछाल, ग्राहकों को मिलने जा रहा है फायदा

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर वाले यस बैंक (Yes Bank) का शेयर सोमवार को बाजार की गिरावट के बाद भी बढ़त में पहुंच रहा है। मार्च तिमाही की बात करें तो बैंक का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बढ़िया रहने से शेयर बाजार में सहायता मिल जाता है।

इसके वजह से आज दिन में देखा जाए तो कारोबार में एक समय यस बैंक का शेयर (Yes Bank) 6 फीसदी तक चढ़ने में कामयाब हुआ है। हालांकि यह तेजी बहुत देर तक बरकरार नहीं सका।

दिन में यहां तक चढ़ गया था स्टॉक

यस बैंक का शेयर बीएसई (BSE) की बात करें तो पिछले सप्ताह के आखरी दिन में शुक्रवार को 13.63 रुपये पर बंद हो गया था। आज जैसे ही बाजार की शुरुआत हुई, यस बैंक का शेयर उछालने के बाद 14.25 रुपये तक पहुंच चुका है।

कारोबार के दौरान इसमें और तेजी आई, जिसके दम पर एक समय यह स्टॉक लगभग 6 फीसदी की छलांग लगाने के बाद 14.51 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच चुका है। कारोबार के दौरान इसने 13.65 रुपये का लो लेवल भी पहुंच गया था। अंत में यस बैंक स्टॉक (Yes Bank Stock) 1.25 फीसदी की बढ़त करने के बाद 13.80 रुपये पर बंद हो गया था।

मार्च तिमाही में हुआ था इतना मुनाफा

यस बैंक को मार्च 2022 में समाप्त होने वाली तिमाही में 367 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा हो गया था। इससे ठीक एक साल पहले देखा जाए यानी मार्च 2021 तिमाही में यस बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का भारी-भरकम नुकसान हो गया था। दिसंबर 2021 में समाप्त होनी वाली तिमाही में बैंक को 266 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया था। इस तरह पिछली तिमाही में दिसंबर की तुलना में बैंक का मुनाफा 37.9 फीसदी की बढ़त हुई थी।

बैड लोन प्रोविजन में भी आई कमी

इतना ही नहीं बल्कि यस बैंक के लिए पूरा फाइनेंशियल ईयर (FY22) ही मुनाफे वाला होने जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक को फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के बाद पहली बार फुल ईयर में मुनाफा हो चुका है। इसके साथ ही फंसे कर्ज के लिए प्रोविजन्स में भी काफी कमी आना शुरू हो गई है।

बैंक ने मार्च 2022 तिमाही में 271 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर दिया गया था। इसके साथ ही फंसे कर्ज को लेकर प्रोविजन्स में भी काफी कमी होना शुरू हो गई है। बैंक ने मार्च 2022 तिमाही में 271 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर दिया गया था।

Related Post