Monday, 13 January 2025

दिवाली पर मिलेगा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को ओपन जिम का तोहफा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को दिवाली पर ओपन जिम का तोहफा देने की तैयारी…

दिवाली पर मिलेगा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को ओपन जिम का तोहफा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को दिवाली पर ओपन जिम का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पहला ओपन जिम टेकजोन फोर में बनाने जा रहा है। करीब 22 लाख रुपये खर्च होंगे।

ग्रेटर नोएडा को आधुनिक व सुविधायुक्त शहर बनाने की प्राधिकरण की मुहिम जारी है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के साथ ही अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ओपन जिम लगाने की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण टेकजोन फोर में ग्रेनो वेस्ट का पहला ओपन जिम बनाने जा रहा है। इस पर सीईओ की तरफ से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसका टेंडर शीघ्र जारी होने जा रहा है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों  को दिवाली पर इसी ओपन जिम का तोहफा देने की तैयारी कर रहा है। टेकजोन फोर का पार्क करीब चार एकड़ में फैला हुआ है। इस ओपन जिम में एयर वॉकर, सिट अप स्टेशन, फिक्स डंब बेल, एयर स्विंग, हॉर्स राइडर स्टेशन, लेग प्रेस, पूल चेयर, एक्सरसाइजिंग बार, चेस्ट प्रेस, एलिटिकल एक्सरसाइजर, डबल क्रॉस वॉकर, ट्विस्टर, ब्रिज लैडर, वेट लिफ्टर आदि उपकरण लगाए जाएंगे।

इन उपकरणों  पर करीब 22 लाख रुपये खर्च होंगे।

इन जगहों पर लग चुके हैं ओपन जिम

सेक्टर अल्फा वन के सी ब्लॉक, सेक्टर अल्फा-टू का सुभाष चंद्र बोस पार्क, बीटा  वन का बी ब्लॉक, बीटा टू का एच ब्लॉक, गामा वन का डी ब्लॉक, गामा वन के पॉकेट जी स्थित श्रम विहार पार्क, गामा वन (ऑफिसर्स कॉलोनी) के पॉकेट ए,  डेल्टा वन के डी ब्लॉक, डेल्टा टू के हाईटेंशन लाइन के नीचे का पार्क, डेल्टा थ्री का एन ब्लॉक, सेक्टर जीटा वन के छह फीसदी आबादी के पास स्थित पार्क, सेक्टर ईटा वन के रॉक गार्डन पार्क, सिग्मा वन के ए ब्लॉक, सिग्मा टू के सी ब्लॉक, सिग्मा थ्री के बी ब्लॉक, सिग्मा फोर के सेंट्रल पार्क, ओमीक्रॉन वन के ई ब्लॉक, ओमीक्रॉन टू गोलचक्कर  स्थित श्रीराम पार्क, ओमीक्रॉन थ्री स्थित डी ब्लॉक, ओमीक्रॉन वन ए स्थित डी ब्लॉक, सेक्टर तीन के पॉकेट ए स्थित,सेक्टर 16 का पार्क, सेक्टर टेकजोन फोर रेयान स्कूल के सामने, सेक्टर पी थ्री के ब्लॉक डी, सेक्टर फोर के ब्लॉक ए, सेक्टर ओमेगा वन का बड़ा पार्क, सेक्टर-रो (आरएचओ-1) के ब्लॉक बी का पार्क, सेक्टर रो-टू स्थित गोलचक्कर, सेक्टर पाई वन के ए ब्लॉक के एकांकी एंक्लेव स्थित पार्क, स्वर्णनगरी का सेंट्रल पार्क, सेक्टर म्यू  वन के ए ब्लॉक, म्यू टू के पार्क नंबर दो, ज्यू वन का सेंट्रल पार्क, ज्यू टू का डी ब्लॉक व सेक्टर ज्यू थ्री के सी ब्लॉक के पार्क में ओपन जिम लग चुके हैं।

Related Post