Sunday, 16 February 2025

Jewer news : शराबी बेटे ने मॉ का सिर फोड़ा

      जेवर (चेतना मंच)। कस्बे के मौहल्ला में एक शराबी ने शराब के पीने के लिये रूपये नहीं…

 

    जेवर (चेतना मंच)। कस्बे के मौहल्ला में एक शराबी ने शराब के पीने के लिये रूपये नहीं देने पर अपनी अधेड मॉ के सिर में ईट मारकर लहुलुहान कर दिया।

    पीडि़ता ने अपने बेटे के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मौहल्ला सल्लियान जेवर निवासी नैनी देवी पत्नि मदनपाल (45 वर्ष) कस्बे में साहुकारों के मकानों पर साफ-सफाई का काम करती है। उसका एक पुत्र शराबी किस्म का है जो आये दिन शराब पीकर गाली गलौच करता है। युवक शराब पीने के लिये रूपये मांग रहा था मॉ ने इंकार कर दिया तो शराबी पुत्र ने मॉ के सिर पर ईट से बार कर लहुलुहान कर दिया।

Related Post