Monday, 2 December 2024

Noida News : शब्दों की प्रेरणा शक्ति है हिंदी भाषा: संदीप मारवाह

        नोएडा । एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा है कि भारत एक ऐसा…

Noida News : शब्दों की प्रेरणा शक्ति है हिंदी भाषा: संदीप मारवाह

        नोएडा । एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ हर दस किलोमीटर में बोली बदलती जाती है और हर प्रदेश की भाषा बदलती जाती है किंतु हम भारत की मातृ भाषा हिंदी को लेते है जैसे कि माँ अपने सारे बच्चों को एक जैसा प्यार करती है और उसके अंदर हर चीज को अपनाने की क्षमता होती है ठीक उसी प्रकार हिंदी ने भी कई भाषा के शब्दों को इस तरह अपनाया है कि वो शब्द हिंदी के ही लगते है। हिंदी दिवस पर मैं पूरे देशवासियों से कहना चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग करें।

        उन्होंने यह बात सातवें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल नोएडा का वर्चुअल आयोजन पर कही। इस अवसर पर देश विदेश की जानी मानी हस्तियां कंबोडिया के राजदूत सिन युंग, भारत के आयरलैंड में राजदूत अखिलेश मिश्रा, शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र, लेखक अशोक अरोड़ा और अशोक कुमार शर्मा ने भाग लिया सिन युंग ने कहा कि कोविड ने हम सबको बदल कर रख दिया है आज हम डिजिटल जिंदगी जी रहे है और दूरी बनाकर भी एक साथ है जहां तक भाषा का सवाल है हम सब अपनी भाषा से अपने देश से प्रेम करते है और मैं कहना चाहूंगा कि न सिर्फ अपनी भाषा का सम्मान करें बल्कि अन्य भाषाओं को सीखे भी।

Related Post