Wednesday, 11 December 2024

Indian Army : तीनों सेनाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली, जानिए कब शुरू होगी भर्ती

Indian Army : वर्तमान मे तीनो सशस्त्र बलों मे 1.55 लाख जवानो की कमी है । सबसे अधिक 1.36 लाख…

Indian Army :  तीनों सेनाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली, जानिए कब शुरू होगी भर्ती

Indian Army : वर्तमान मे तीनो सशस्त्र बलों मे 1.55 लाख जवानो की कमी है । सबसे अधिक 1.36 लाख रिक्तियां थल सेना मे है । वाईई जानकारी रक्षा मंत्रालय की बैठक मे सोमवार को दी गई ।एक लिखित उत्तर में, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों की कमी और भर्ती उपायों की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है ।युवाओ की भर्ती और सेना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये कई उपाय शुरु किये गये है ।भट्ट ने कहा की भारतीय सेना मे 8,129 अधिकारियों की कमी है जिसमे आर्मी मेडिकल कोर और आर्मी डेंटल कोर शामिल है ।

Indian Army :

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस मे 509 पद खाली है ।जेसीओ व अन्य रैंक के 1,27,673 पद भी खाली है ।मंत्री ने बताया सेना द्वारा नियोजित नागरिकों मे ग्रुप ए मे 252 पद,ग्रुप बी मे 2,549 और ग्रुप सी मे 35,368 पद रिक्त है ।

नौसेना में 12428 जवानों की कमी:
मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि नौसेना में 12,428 कर्मियों की कमी है। इनमें 1,653 अधिकारियों, 29 चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों और 10,746 नाविकों की कमी है। असैनिक कर्मचारियों में ग्रुप ए में 165, ग्रुप बी में 4207 और ग्रुप सी में 6,156 की कमी है।

वायुसेना मे जवानों की कमी:
अगर भारतीय वायुसेना की बात करें, तो इसमें 7,031 पद खाली हैं. 721 अधिकारी, 16 मेडिकल अधिकारी, 4,734 एयरमैन और 113 मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन के पद भी वायुसेना में खाली हैं. ग्रुप ए में 22, ग्रुप बी 1303 और ग्रुप सी में 5531 पद खाली पड़े हुए हैं।

सरकार की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि इन पदों पर युवाओं की नियुक्ति कब की जाएगी। हालांकि, सरकार ने ये जरूर बताया है कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। रिक्रूटमेंट प्रोसेस को आसान बनाया जा रहा है ताकि युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्त किया जा रहा है।ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा ।

UP News : 7 साल पहले की थी नाबालिग की जिंदगी खराब, अब जेल में कटेगी जिंदगी

Related Post