Site icon चेतना मंच

Noida Flood Update : बारिश से नोएडा समेत पूरे NCR में हाल बेहाल, बाढ़ से जूझ रहे कई इलाके

Noida Flood Update

Noida Flood Update

Noida Flood Update : नोएडा/ ग्रेटर नोएडा। मंगलवार की रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी दिनभर जारी रही। बारिश के कारण जहां यमुना नदी उफान पर आ गई है, वहीं दूसरी ओर हिंडन नदी ने भी अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। हाईटेक सिटी में हाल यह है कि यमुना और हिंडन नदी के नजदीक बसे सेक्टर और गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है और लोग भयभीत नजर आ रहे हैं।

Noida Flood Update

लगा लंबा जाम

बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण नोएडा की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के बाहर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। नोएडा सेक्टर 44 से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाली सड़क पर लंबी लाइन में वाहन रेंगते दिखे।

नोएडा के सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-12, 55, 56, 19, 20, 71, 82, 73, 27, 21, 15, 22, 29, 31, 45, 46 समेत हर सेक्टर की गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। गावं भी जल भराव से अछूते नहीं रहे। जहां पर नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक कार्यालय है वह सेक्टर-6 तथा आसपास के सेक्टर-7, 8 में भी तालाब सा नजारा दिखा। सभी मुख्य सडक़ों पर सुबह 9 बजे तक जलभराव रहा।

नोएडा के सेक्टर-12, 11, 22 में कई घरों में 1 फुट तक पानी भर गया। सुबह से ही लोग घरों का पानी निकालने में लगे रहे। सेक्टर 11-12 मेन रोड में भी कई फीट पानी भरा रहा। बारिश तथा जलभराव से समूचा हाईटेक शहर ग्रामांचल के तालाबों सा नजर आ रहा था। कई अंडरपास में भी 1-2 फुट तक सुबह पानी देखा गया। जिसके कारण आवागमन बाधित रहा तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर शहरवासी कोसते नजर आए।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसायटी में जलभराव का बुरा हाल है। यहां पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है और बाढ़ जैसे हालात बने हैं। यहां की सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबी गई हैं। अनेक फैक्ट्रियों में भी पानी भर गया है।

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ने लगा है। नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है। ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।

IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं, एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी में भी बादल बरसेंगे।

राजधानी की सड़कों पर बुरा हाल

देश की राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में मुख्य सड़क पर बस स्टैंड पर जलभराव हो गया है। जिससे बस पकड़ने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तुगलकाबाद इलाके के सर्वोदय स्कूल में भी पानी भर गया है। दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से 1 एमबी रोड पर ओखला मोड़ के पास भी जलभराव से आवाजाही प्रभावित है। ओखला मोड़ पर सड़क पर 2 से 3 फीट पानी भरा है। वहीं, सड़क से पानी निकासी के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। पंप के जरिए पानी निकालकर दूर फेंका जा रहा है।

Noida Flood Update – इन जिलों में बारिश की चेतावनी

इसके अलावा यूपी के बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौती, सियाना, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, कांधला, चांदपुर समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। Noida Flood Update

Noida Flood Update: खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा हिंडन नदी का जलस्तर, बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा जिला प्रशासन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version