Site icon चेतना मंच

Indian Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की टीम में हुई टीम में वापसी

IND vs AFG T20

IND vs AFG T20

Indian Squad: बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस स्क्वाड की सबसे बड़ी खबर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की इंजरी के बाद फिट होकर टीम में वापसी है। दूसरी ओर टी20 के बाद अब वनडे टीम में भी जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की है। वहीं शिखर धवन, युजवेन्द्र चहल सहित कुछ खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने इग्नोर कर दिया है।

इन खिलाड़ियों को नहीं दी गई जगह

युजवेन्द्र चहल, शिखर धवन के अलावा अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों और रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि मुकेश कुमार और यशस्वी ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि बतौर रिजर्व प्लेयर संजू सैमसन टीम के साथ रहेंगे।

टीम इंडिया का स्क्वाड में ये खिलाड़ी हैं शामिल

भारतीय टीम के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) स्क्वाड में टीम में ज़्यादातर नाम अपेक्षाओं के अनुरूप ही हैं। कुछ नामों का होना या न होना जरूर चौंकाने वाला है। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। वनडे टीम में तिलक वर्मा के लिए पहली बार दरवाजे खुले हैं, तो सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है।

Indian Squad: हालांकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम में पहले ही धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। लेकिन केएल और अय्यर की वापसी नहीं हुई थी, एशिया कप को लेकर दोनों की वापसी पर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। ये तय नहीं था कि दोनों वापसी कर पाएंगे कि नहीं?

आराम के बाद वापस लौटे रोहित, विराट सहित ये खिलाड़ी

Indian Squad: इसके अलावा आराम के बाद रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद शमी, मो. सिराज और रवींद्र जड़ेजा की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को एक बार फिर नजर अंदाज कर दिया गया है, जिससे लगता है उनके विश्व कप में वापसी के रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं।

Indian Squad: भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन होंगे।

Indian Squad

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

#indiansquad #shreyasiyer #klrahul #asiacup2023 #teamindia

Exit mobile version