Srinagar : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल की जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है, वो लोग आधिकारिक बेवसाइट www.jkbose.nic.in और www.indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार के रिजल्ट में बेटियों ने जम्मू-कश्मीर का मान बढ़ाया है। उधमपुर की बेटी रीतिका शर्मा ने सबसे ज्यादा 500 में 499 नंबर हासिल किए हैं।
उधमपुर जिले के सुदूर गांव में रीतिका शर्मा ने राज्य बोर्ड परीक्षा में 99.8 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया है। रीतिका शर्मा ने कहा कि 10वीं का रिजल्ट आया, जिसमें मैने 500 में से 499 नंबर प्राप्त किया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हैं। मैं सब से यही कहना चाहूंगी कि हमें पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए। हमको साल की शुरूआत से ही पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि केवल परीक्षा से पहले पढ़ने से हम केवल परीक्षा पास होने जितना नंबर ही ला सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 29 मार्च से 16 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में 53,628 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 43,123 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 30,011 छात्र और 23,617 छात्राएं शामिल हैं।