Site icon चेतना मंच

H3N2 Influenza : बीमारी के बढ़ते हुए खतरे को देखकर UP सरकार हुई एलर्ट , जारी किए निर्देश

H3N2 Influenza

H3N2 Influenza cases are increasing in state

बढ़ते हुए H3N2 Influenza के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों तक जानकारी पहुँचाने के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स जारी की गयी हैं और साथ ही हर एक जिले में अलग नोडल स्वास्थ्य अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा। मूलतः केंद्र की तरफ से जारी की गयी एडवाइजरी को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए बताया गया कि ऐसे लोग जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त बच्चों और बूढ़ो का भी ख़ास ख्याल रखने की आवश्यकता है।

H3N2 Influenza

राज्य में बढ़ते हुए इन्फलुइंज़ा के मामलों पर नज़र रखते हुए वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं डॉक्टर्स का कहना है कि 6 माह से लेकर आठ वर्ष के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध लोगों को रिस्क केटेगरी में रखा गया है।

कौन से बिंदु शामिल हैं एडवाइजरी में?

H3N2 Influenza के केसेस के संबंध में जारी की गयी गाइडलाइन्स में निम्न बातों को सम्मिलित किया गया है।

 फ़्लू है सामान्य किन्तु सावधानी है जरुरी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी cm ब्रजेश पाठक ने बताया कि हालांकि यह फ़्लू सामान्य है किन्तु लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रदेश की सरकारी एवं निजी पैथोलाजी में इसकी जाँच की जा रही है और संक्रमित लोगों में एच3एन2 स्ट्रेन की पुष्टि भी हुई है। अगर आप बुखार, जुखाम व गळे में खराश आदि महसूस कर रहे हैं तो इसकी जांच जरुर करवाएं।

H3N2 Influenza : असम में एच3एन2 इंफ्लुएंजा (H3N2 Influenza) का पहला मामला सामने आया

Exit mobile version