Site icon चेतना मंच

Tripura News : करंट की चपेट में आया भगवान का रथ, सात की मौत, सीएम ने शोक जताया

Tripura News

God's chariot came in the grip of current, seven died, CM expressed grief

भुवनेश्वर। त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में भगवान जगन्नाथ की ‘उल्टा रथ यात्रा’ या रथ यात्रा के वापस आने के दौरान रथ के करंट की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग जख्मी हुए हैं। इस हृदय विदारक घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुख जताया है।

Tripura News

Political News : शाह की यात्रा पर नीतीश ने कहा- कोई भी बिहार आने के लिए स्वतंत्र है

रथ पर सवार लोग झुलस कर नीचे गिरे

यह हादसा बुधवार को हुआ, जब हजारों लोग लोहे से बने हुए रथ को खींच रहे थे। रथ पर बहुत सजावट की गयी थी। कुमारघाट के उत्तर पाबियाचेरा में रथ अचानक 133 किलोवाट बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसके कुछ हिस्सों में तुरंत आग लग गई। हादसे में रथ पर सवार लोग झुलस गए और सड़क पर गिर पड़े।

Tripura News

New Delhi News : केजरीवाल ने कहा- एलजी साहब न करें दिल्ली वालों का अपमान

हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

पटनायक ने कहा कि त्रिपुरा में हुआ हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। घटना में करंट लगने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#tripuranews #god’schariot

Exit mobile version