नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका: विश्व कप 2023 के 19वें मैच में श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीमें आमने सामने थीं। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होने से पहले 262 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका: लड़खड़ाने के बाद संभला नीदरलैंड्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए नीदरलैंड्स ने खराब शुरुआत की। गेंदबाजों को शुरुआत में मिल रही सहायता का श्रीलंका के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने लगातार नीदरलैंड्स के विकेट लेकर उन्हें संकट में डाल दिया। एक समय आज भी उनकी पारी लड़खड़ा गई थी और उनका स्कोर 91 रन पर 6 विकेट था।
नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका
इसके बाद नीदरलैंड्स ने फिर लड़ने का अपना जज्बा दिखाया और 50वें ओवर में ऑल आउट होने से पहले उन्होंने 262 रन का स्कोर बनाया। नीदरलैंड्स के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक बल्लेबाजी में नायक रहे।
दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाए। इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाजों विकेट पर टिक नहीं सके, किसी और ने भी खास अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। श्रीलंका के लिए रजिता और मधुशंका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका के लिए निशंका और समरविक्रमा ने जमाई फिफ़्टी
जवाब में श्रीलंका के लिए ओपनर पाथुम निशंका और मध्यम क्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने अर्धशतक लगाया। इसके अलावा चरिथ असलंका ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका के लिए जीत के हीरो रहे समरविक्रमा अंत तक आउट नहीं हुए और 91 रन पर नाबाद रहते हुए, टीम को जिताकर ही लौटे।
नीदरलैंड्स के लिए अच्छी फॉर्म में चल रहे आर्यन दत्त ने इस मैच में भी अपनी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर नीदरलैंड्स को मैच में बनाए रखा। लेकिन बाकी के गेंदबाज आज लय में नजर नहीं आए और उन्हें सहयोग नहीं दे सके। उनके अलावा नीदरलैंड्स के लिए मीकरेन और एकरमैन को 1-1 सफलता मिली।
अगली खबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड: क्या जीत का सिलसिला कायम रखेगा भारत, या अजेय न्यूजीलैंड तोड़ देगी उसकी लय
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube