Israel hamas war : हमास द्वारा अचानक इजराइल पर हमला करने और जमकर मारकाट करने के बाद इजराइल ने गाजा में ताबड़तोड़ हमले जारी रखे हैं। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग होते हुए उन्नीस दिन बीत चुके और आज 20वां दिन है। गुरुवार को इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया है। इस हमले के दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने खान यूनिस में एक मिसाइल पैड पर भी हमला किया है। यह मिसाइल पैड मस्जिद और प्ले स्कूल के एकदम पास में मौजूद थी।
इजराइल के PM नेतन्याहू ने माना, हमला रोकने में नाकाम रहे
युद्ध के बीसवें दिन इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार यह माना कि इजराइल 7 अक्टूबर के हमास के हमले को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा। लेकिन हमास का हमला न रोक पाने के लिए मेरे साथ ही सभी को जवाब देना पड़ेगा। नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि 7 अक्टूबर हमारे इतिहास का एक काला दिन था। ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई है और हमारे लिए इसे जीतना बेहद जरूरी है। उन्होंने वादा किया कि हमास का सफाया करने और बंधकों को छुड़ाने के लिए जल्द ही गाजा में जमीनी हमला होने वाला है।
इजराइली सेना गाजा में घुसी
बुधवार रात इजराइली सेना टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसी थी। और उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्च पोजिशन को अपना निशाना बनाया। गुरुवार को इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया है। हालांकि इजराइल अमेरिका की बात मानकर जमीनी हमले को कुछ समय तक टालने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि यह हमला तभी तक टलेगा जब तक हमास की ओर से कोई बड़ा ऐक्शन नहीं लिया जाता है।
ईरान ने हमले का दोसी अमेरिका को ठहराया
एक तरफ इजराइल इस जंग का कारण हमास द्वारा अचानक किए गए हमले को मानता है लेकिन ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने गाजा पर इजराइल के हमले के लिए अमेरिका को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इजराइल हमास के इस जंग को अमेरिका की शह और निदेशन में किया जाना बताया है। उनका कहना है कि इजराइल जो हमास पर हमले कर रहा है वह अमेरिका की शह पर ही कर रहा है। इसका असली कसूरवार अमेरिका ही है।
एर्दोगन ने हमास का बचाव किया
एर्दोगन ने इजराइल पर हमला करने वाले फिलिस्तीनी संगठन हमास का बचाव किया है। NATO देशों के अहम सदस्य तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को इजराइल पर जंग के दौरान जुल्म के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा हम आम आदमी को मारने के खिलाफ हैं, साथ ही उन्होंने अपना इजराइल दौरा भी रद्द कर दिया।
इजराइल हमले रोके तभी बंधकों को छोड़ेंगे : हमास
जंग के दौरान ही हमास के एक लीडर खालिद मेशाल ने कहा है कि वो इजराइल से पकड़े गए लोगों को तभी रिहा करेंगे, जब इजराइल गाजा पर हमले पूरी तरह रोक देगा। इस लीडर का कहना है कि इजराइल के हमलों में अब तक 22 बंधकों की मौत हो चुकी है। इस लीडर ने कहा कि अगर नेतन्याहू, अमेरिका और यूरोप को अपने नागरिकों की चिंता है तो उन्हें इजराइल को हमला करने से रोकना चाहिए।
नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।