World Cup 2023 : विश्व वर्ड कप सीरिज के तहत हो रहे क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच उत्तर प्रदेश की राजनधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार की शाम शुरू होने वाले मैच की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। मैच को देखते हुए इकाना स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी गई है। सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की जानी है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले ही एडवायजरी जारी कर दी थी। मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले लोगों की एंट्री शुरू हो जाएगी।
World Cup 2023
लखनऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम में जाने वाले लोगों को मैच के दौरान भी एंट्री मिल सकेगी लेकिन जो लोग 8 बजे के बाद स्टेडियम पहुंचेंगे उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं अगर कोई एक बार स्टेडियम के अंदर चला गया तो उसे बाहर आने की इजाजत नहीं रहेगी। स्टेडियम में सिक्के, इयरफोन या फिर पानी की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्टेडियम के अंदर पानी फ्री में दिया जाएगा इसके लिए जगह-जगह स्टॉल लगाए जाएंगे।
दर्शकों को ऑनलाइन टिकट की हार्डकॉपी अपने साथ ले जाना होगा। अगर आप शहीद पथ पर जा रहे हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखिए कि हुसड़िया से लेकर सुशांत गोल्फ सिटी तक बस या ऑटो को ठहरने की इजाजत नहीं है। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसका वाहन भी जब्त हो सकता है। वहीं पुलिस ने कहा है कि अगर कोई मैच के पहले फर्जी टिकट बेचते हुए पकड़ाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारत का मैच और छुट्टी का दिन, इस वजह से पुलिस ने पहले की तुलना में पुलिसबल लगभग दोगुना कर दिया है। इतना ही नहीं स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर की कई सड़कों पर यातायात डायवर्ट किया गया है तो कई सड़कों पर केवल एक तरफ ही यातायात का संचालन होगा, ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो। वहीं बस और ऑटो को खड़े होने और सवारियों को बैठाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, लेकिन स्टेडियम के दायरे से इन्हें बाहर रखा गया है।
नोएडा में PET की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, 44 प्रतिशत ने छोड़ दिया एग्जाम
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।