Uttar Pradesh News लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और आंबेडकर महासभा के लालजी निर्मल हजरतगंज इलाके में स्थित आंबेडकर महासभा परिसर पहुंचे। यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा। डॉ साहब का हर कार्य, हर निर्णय ‘अंत्योदय’ को समर्पित था। उनका पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है।
हर गरीब को मिल रहा लाभ: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश वासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमने समाज को जाति के आधार पर नहीं बांटा बल्कि गरीब, दलित, कमजोर वर्ग के विकास पर ध्यान दिया। हर गरीब और वंचित को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। बाबा साहब ने कहा था कि हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं। जो लोग भारत को कोसते हैं वह बाबा साहब का भी अपमान करते हैं। दुनिया में जब भी दबे-कुचले समाज के उत्थान की बात आती है तो बाबा साहब का नाम याद आता है।
Uttar Pradesh News in hindi
गरीब, दलित को आवास देने का किया जा रहा काम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रत्येक गरीब को आवास दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। श्रमिकों के बच्चों के लिए कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है। हर जिले में परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं। बाबा साहब के संकल्प से लोगों को जोड़ रहे हैं। बाबा साहब की प्रेरणा से हर गरीब और दलित को आवास और राशन कार्ड की सुविधा दी गई है। किसी प्रकार का छुआछूत नहीं हो इस मिशन पर काम कर रहे हैं।
बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण के नए भवन के हर कोने की जांच करेंगे विशेषज्ञ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।