Thursday, 12 December 2024

इजराइली मंत्री के बेटे को लेकर नेतन्‍याहू व अन्‍य नेता क्‍यों हुए मर्माहत

तेल अवीब, चेतना मंच। इज़राइल हमास के बीच युद्धविराम के बाद पुनः शुरू हुई जंग अब भीषण रूप ले रही है

इजराइली मंत्री के बेटे को लेकर नेतन्‍याहू व अन्‍य नेता क्‍यों हुए मर्माहत

Israel Hamas War: तेल अवीब, चेतना मंच। इज़राइल हमास के बीच युद्धविराम के बाद पुनः शुरू हुई जंग अब भीषण रूप ले रही है। इस युद्ध में अब तक 16 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस बीच इज़राइल के लिए एक बुरी खबर आई। इज़राइल डिफेंस फोर्स ने बताया कि युद्ध में केंद्रीय मंत्री के बेटे की जान चली गई। दरअसल, गुरुवार को उत्तरी गाजा में जबालिया शिविर में सैनिकों के पास एक सुरंग में बम विस्फोट हो गया। इस धमाके में मंत्री के बेटे की मौत हो गई।

अस्पताल जाते वक्त तोड़ा दम

मंत्री का बेटा इज़राइल सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी गाजा के गुरुवार को जबालिया शिविर में सैनिकों के पास एक सुरंग में बम विस्फोट हो गया था। इसी धमाके में इज़राइली मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख गादी ईसेनकोट का बेटा मास्टर सार्जेंट गैल मीर ईसेनकोट (25) घायल हो गया। उन्हें घायल हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते हुए बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। ईसेनकोट के साथ-साथ 6623वीं टोही बटालियन के मेजर जोनाथन डेविड डिच भी गाजा पट्टी में शहीद हो गए। इसके अलावा तीन सैनिक घायल भी हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इज़राइली सांसदों और नेताओं ने ईसेनकोट के बेटे की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की है। टाइम्स ऑफ इज़राइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेनी गैंट्ज़ के साथ आईडीएफ के दक्षिणी कमान का दौरा करते समय ईसेनकोट को अपने बेटे की मौत की खबर मिली।

प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस खबर से दिल टूट गया है। गैल के पिता जनरल गादी ने भी कई युद्धों में भाग लिया था। गैल एक बहादुर योद्धा है और सच्चा नायक है। गैल अब हमारे बीच नहीं रहे, जिस मिशन को पूरा करने में गैल ने जान गंवाई उस मिशन को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन इज़राइल की सुरक्षा, आईडीएफ और देश के लिए समर्पित कर दिया है और वह और उनका परिवार अब एक असहनीय कीमत चुका रहा है। उन्‍होंने कहा कि गैल को बचपन से ही राष्ट्र और मातृभूमि के प्रति प्रेम की शिक्षा दी गई थी और उन्होंने हर समय इसी भावना से काम किया, जिसमें उनकी हत्या भी शामिल थी। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हम जीत तक हारते रहेंगे।

Israel Hamas War in hindi

इजराइली सांसदों ने जताया दुख

इजराइली सांसदों ने ईसेनकोट के बेटे की मौत पर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। गादी ईसेनकोट के सैन्य करियर की सराहना करते हुए इज़राइली नेता बेनी गैंट्ज ने कहा है कि हम दुखी हैं। हम अपने लोगों और अपने प्यारे देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। बेनी गैंट्ज़ ने एक बयान में कहा कि हमारे दिल टूट गए हैं। हनुक्का की पूर्व संध्या पर, गैल की मोमबत्ती बुझ गई। गुरुवार शाम से शुरू होने वाले रोशनी के यहूदी अवकाश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी उस पवित्र मिशन के लिए लड़ना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके नाम पर गैल की मृत्यु हुई। वहीं विपक्षी नेता येयर लैपिड ने गाडी ईसेनकोट और गैल मीर ईसेनकोट के सैन्य करियर के बारे में भी उत्साहपूर्वक बात की। उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें गाड़ी और गैल ईसेनकोट वर्दी में दिख रहे हैं।

अब तक 16 हजार मौत

बता दें कि युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक 16 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही इस युद्ध में 90 इज़राइली सैनिकों की भी मौत हो चुकी है। द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने गाजा में भारी लड़ाई के बीच ईसेनकोट और डिच की मौत की घोषणा काफी दुखद है। इजराइली सेना तटीय क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में प्रमुख हमास गढ़ों में आगे बढ़ रही है। वहीं आईडीएफ ने कहा कि 55वीं ब्रिगेड की 6623वीं टोही बटालियन के मेजर (रेस.) जोनाथन डेविड डिच भी गाजा पट्टी में मारे गए हैं। डेविड डिच दक्षिणी पट्टी में बंदूक की लड़ाई के दौरान मारे गए। इस बीच इजराइल ने कहा कि उसने जबालिया में हमास की सुरंगों के नए नेटवर्क का पता लगाया है। पीएम नेतन्याहू ने कहा, सैनिकों ने खान यूनिस में, हमास के आतंकी सरगना याह्या अल-सिनवार के घर को घेर लिया है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि आतंकी सरगना वहां से कहां भाग गया है। उसे पकड़ने में अभी वक्त लगेगा।

इस तरह की महिला होती है बेहद ही पवित्र, करें सम्मान बढ़ेगा धन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post