Thursday, 28 November 2024

आर्थिक तंगी में मदद लेना पड़ा महंगा..पत्नी से अवैध संबंध बनाकर लगाया ठिकाने

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिस टीम ने 4 दिसंबर को छजारसी अंडरपास ग्रीन बेल्ट में अज्ञात शव मिलने का बड़ा खुलासा किया है।

आर्थिक तंगी में मदद लेना पड़ा महंगा..पत्नी से अवैध संबंध बनाकर लगाया ठिकाने

Ghaziabad News गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिस टीम ने 4 दिसंबर को छजारसी अंडरपास ग्रीन बेल्ट में अज्ञात शव मिलने का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अज्ञात शव के कत्ल में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अज्ञात शव की पहचान ब्रजकिशोर पुत्र ऋषिपाल के रूप में हुई थी। पुलिस ने टीम गठित करके यह खुलासा किया कि मृतक की पत्नी पुष्पा और आरोपी शैलेंद्र वाल्मीकि और उसके भाई नन्हे की साजिश से ब्रजकिशोर की हत्या की गई। और पत्नी की साजिश के साथ शैलेंद्र ने अपने फुफेरे भाई नन्हे के साथ मिलकर ब्रजकिशोर को छजारसी अंडरपास के पास ले जाकर चाकू और ईंट से मुंह कुचलकर हत्या कर दी थी।

यह था पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक 4 दिसंबर को इंदिरापुरम पुलिस को छजारसी अंडरपास ग्रीनबेल्ट के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी और काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्रयासों के बाद भी जब सिनाख्‍त नहीं हो पाई तो पंचनामा भरकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। इस बीच में सेक्टर 63 गौतम बुद्ध नगर की तहरीर पर जांच की गई जिसमें बृजपाल निवासी जर्सी सेक्टर 63 नोएडा के गुमशुदगी की खबर थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं को जोड़ते हुए मृतक की पहचान कराई गई। मृतक के भाई ने बृजकिशोर के रूप में अपने भाई की पहचान की थी।

Ghaziabad News

सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना का पर्दाफाश

सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना का पर्दाफाश किया गया, जिसमें दो अभियुक्त शैलेंद्र वाल्मीकि पुत्र रामग्रीस निवासी नौधारा, थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर जो वर्तमान में गुप्ता जी के मकान छजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 नोएडा में रह रहा था। और दूसरा अभियुक्त नन्हे वाल्मीकि पुत्र राम सहाय निवासी गुजरपुर थाना कैंपस जनपद फर्रुखाबाद वह भी नोएडा की जर्सी सेक्टर 63 में रहता था।

Ghaziabad News

पुलिस ने दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जांच और पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में शीलेंद्र ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि वह बृज किशोर के पास वाले ही मकान में रहता था और ब्रिज किशोर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था तो उसने कुछ पैसे बृज किशोर को उधार दिए थे। उस बीच में उसका आना-जाना हुआ और पत्नी से अवैध संबंध भी बन गए। यह बात बृज किशोर को नागवार गुजरी और वह अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव चला गया लेकिन इस बीच में वह जर्सी नोएडा सामान उठाने आया था।

पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्‍या की साजिश रची

शीलेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह उसके गांव गया तो ब्रिज किशोर की पत्नी के लिए वहां भी कपड़े आदि लेकर गया था। और उससे फोन पर बात करता था। बृजकिशोर को यह बात नागवार गुजरी और इन दोनों में आपस में झगड़ा हुआ था। इस बीच में ब्रिज किशोर की पत्नी और शैलेंद्र दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और जब वह सामान की जर्सी नोएडा लेने आया। तो शीलेंद्र ने अपने भाई नन्हे को भी उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने साथ समझा बुझा कर तैयार कर लिया और फिर शैलेंद्र और उसके फुफेरे भाई नन्हे ने उसे छजरसी अंडरपास ग्रीन बेल्ट के पास बुलाकर ले गए। जहां उन्होंने घटना को अंजाम दिया, और ईटों से उसको कुचलकर हत्या कर दी और चाकू से वार भी किया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में कार्यवाही प्रचलित कर दी है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

मसूरी में तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर कर रहा था दुष्कर्म.. पुलिस ने किया कुछ ऐसा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post