Monday, 25 November 2024

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत को हराकर, अफ्रीका ने सीरीज में बढ़त ली

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच सेंट…

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत को हराकर, अफ्रीका ने सीरीज में बढ़त ली

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा में खेला गया। इस बर्षा बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने इस मैच में 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई।

बारिश रुकने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली।

भजन लाल भावी सीएम होंगे पार्टी ने दिए थे संकेत, मगर कोई भांप नहीं सका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका:भारत ने शुरुआती झटकों के बाद, 180 रनों का स्कोर खड़ा किया

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर 180 रन बनाए थे, तभी बारिश के कारण व्यवधान उत्पन्न हो गया। इसके बाद भारतीय पारी को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। भारत की ओर से कप्तान सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह ने शानदार फिफ्टी जड़ी। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी अच्छी पारी खेली। रिंकू सिंह ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 68 रनों की पारी खेली।

बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके और भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब हुई थी और उसके दोनों ओपनर्स गिल और जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। अच्छी बात ये रही कि भारतीय टीम ने विकेट गिरने के बावजूद भी रनगति कम नहीं होने दी और अच्छी गति से रन बनाए। साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स ने काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की।

सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन: संघर्ष के दम पर कंडक्टर से इतने बड़े स्टार बने रजनी की कहानी भी है फिल्मी

साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर प्राप्त किया लक्ष्य, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

15 ओवरों में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम ने 1 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर ये मैच अपने नाम कर लिया। अफ्रीकी टीम के लिए रीजा हेंडरिक्स और कप्तान एडन मार्करम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार साझेदारी कर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से टीम पर प्रेशर नहीं आने दिया।

भारत के लिए दुर्भाग्य की बात ये रही कि बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण गेंद बार-बार गीली हो रही थी, साथ ही पिच और आउटफील्ड बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई, जिसका अफ्रीकी टीम ने पूरा फायदा उठाया। इस जीत के साथ अफ्रीका 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post