Thursday, 5 December 2024

नोएडा में राज्यपाल के दौरे से ट्रैफिक डाइवर्ट, इन रास्तों पर हुआ बदलाव

Noida News : नोएडा के सेक्टर 33 A में स्थित नोएडा हाट में मंगलवार (20 फरवरी) को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल…

नोएडा में राज्यपाल के दौरे से ट्रैफिक डाइवर्ट, इन रास्तों पर हुआ बदलाव

Noida News : नोएडा के सेक्टर 33 A में स्थित नोएडा हाट में मंगलवार (20 फरवरी) को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आने वाली है। जानकारी के अनुसार उनके दोपहर तक नोएडा पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों के रास्तों में  बदलाव करने की योजना बना ली है। VVIP को आने के चलते कुछ समय के लिए नोएडा के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। आपको बता दें नोएडा सेक्टर 33A में शिल्प हाट में सरस आजीविका मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें आंनदीबेन हिस्सा लेने आ रही है।

DGP ट्रैफिक ने दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए DGP ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि चिल्ला रेड लाईट, डीएनडी, डीएनडी लूप, फिल्मसिटी फ्लाईओवर, डीएलएफ सेक्टर 18, सेक्टर 27, एलीवेटिड मार्ग, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी अण्डरपास, गिझौड चौक, सेक्टर 60, माडल टाउन, सेक्टर 33 शिल्प हॉट आदि के आस-रास वाहनों, का आवागमन प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं। आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।

नोएडा ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी

  1. चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाला यातायात सेक्टर-14ए फ्लाईओवर तिराहा से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  2. डीएनडी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से सेक्टर-18 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  3. फिल्मसिटी तिराहा से एलीवेटेड मार्ग होकर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  4. सेक्टर-60 से एलीवेटेड मार्ग होकर सेक्टर-18, डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-60 से सेक्टर-71, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  5. मॉडल टाउन सेक्टर-62 से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात छिजारसी, सेक्टर-63, 64 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  6. सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडोब चौक की ओर जाने वाला यातायात सिटी सेन्टर से होशियारपुर तिराहा, गिझौड़ चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  7. एडोब चौक से एनटीपीसी अण्डरपास होकर सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात एडोब चौक से सेक्टर-54 चौकी तिराहा से गिझौड़ चौक, होशियारपुर से गन्तव्य को जा सकेगा।
  8. आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

इसके साथ ही यातायात असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क करने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

Noida News

नोएडा तथा ग्रेनो में बनेगा डाटा सेंटर व सेमी कंडक्टर उत्पादन का हब, बढ़ेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post