Saturday, 23 November 2024

नोएडा में सपा प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज, सिर मुड़ाते ही पड़ गए ओले

नोएडा ( गौतमबुद्धनगर ) लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना के विरुद्ध नोएडा कमिश्नरी की पुलिस…

नोएडा में सपा प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज, सिर मुड़ाते ही पड़ गए ओले

नोएडा ( गौतमबुद्धनगर ) लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना के विरुद्ध नोएडा कमिश्नरी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है । यह FIR (रिपोर्ट) नोएडा के फेस 1 थाने में दर्ज की गई है । नोएडा में चर्चा हो रही है कि समाजवादी पार्टी के नोएडा से प्रत्याशी राहुल अवाना के साथ सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली कहावत चरितार्थ हो गई है ।

क्या है पूरा मामला

नोएडा सीट से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना को नोएडा शहर के प्रवेश द्वार डीएनडी पर अपना स्वागत कराना खासा महंगा पड़ा है। डीएनडी पर जाम लगाने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है। नोएडा के थाना फेस वन की पुलिस ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि बीती रात्रि समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई संशोधित लिस्ट में असगरपुर गांव निवासी राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया गया था। बृहस्पतिवार की दोपहर को नोएडा के लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता डीएनडी पर इकट्ठा हुए थे। सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को डीएनडी पर खड़ा कर दिया जिससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। कई लोगों ने डीएनडी पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों तथा जाम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में नोएडा के थाना फेस वन में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने सपा प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सपा प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ धारा 188/283/143/341/171सी भादवि व 123(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

नोएडा सीट पर विपक्षी खेमे में हुआ खेला, बदला प्रत्याशी

Related Post