उत्तर प्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिले से अभी-अभी एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा श्रावस्ती जिले के इकौना के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है।
यह हादसा तब हुआ जब बहराइच से यात्रियों से भरी हुई एक टेंपो उतरौला की तरफ जा रही थी। यह टेंपो इकौना के पास हाईवे पे पड़े ईंट पर चढ़ जाने की वजह से पलट गई। इसी समय दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक, सड़क पर पड़े यात्रियों को कुचलते हुए आगे निकल गई।
इस दर्दनाक हादसे में टेंपो में सवार 4 महिला एवं एक पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान टेंपो में एक बच्चा भी था, जो बिल्कुल सही सलामत है। बच्चे को एक भी खरोच नहीं आई है। इसके साथ ही टेंपो ड्राइवर भी बिल्कुल सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है सामने से आ रही ट्रक की चकाचौंध की वजह से टेंपो ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और टेंपो ईंट से जा टकराई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
इस हादसे के शिकार हुए मृतकों की पहचान किताबुन निशा (70 वर्ष), साफिया (लगभग 50 वर्ष), निजाम (लगभग 35 वर्ष),प्रवीन (लगभग 25 वर्ष) व रुबीना (लगभग 25 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं घायलों की पहचान सायरा बानो व आसमा के रूप में हुई है। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख प्रकट किया है।