Friday, 3 January 2025

Fujiyama ने लॉन्च की कम बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैरान करने वाले

Fujiyama Electric Scooter: Fujiyama अपने ग्राहकों के लिए एक नया तोहफा लेकर आई है। दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी…

Fujiyama ने लॉन्च की कम बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैरान करने वाले

Fujiyama Electric Scooter: Fujiyama अपने ग्राहकों के लिए एक नया तोहफा लेकर आई है। दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Fujiyama एक शानदार Electric Scooter लॉन्च किया है। जो एक बेहतर प्राइस में मिल रहा है। खास बात है कि Fujiyama के इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम Fujiyama Thunder Plus है। जो दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतरा है, Thunder VLRA और Thunder LI। आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Fujiyama Electric Scooter

Thunder LI Range

सबसे बड़ी बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दूसरे वेरिएंट की भी टॉप स्पीड 25kmph है और इस वेरिएंट में भी कंपनी ने 250 वॉट की मोटर दी है। लेकिन इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज VLRA मॉडल की तुलना से बेहतर है। इस स्कूटर में 60V 30AH VRLA बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। Thunder LI बैटरी वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Thunder VLRA Range

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है और इस स्कूटर में 250 वॉट की मोटर दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर (48V 28AH VRLA बैटरी) 60 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकता है।

Fujiyama Electric Scooter

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों ही वेरिएंट्स में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, DRL के साथ LED लाइट्स, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, रिमोट लॉक और अनलॉक और मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसी के साथ इजी चार्जिंग के लिए Thunder LI वेरिएंट में पोर्टेबल बैटरी का यूज किया जाता है।

इन Electric Scooters से होगा मुकाबला

मिली जानकारी के अनुसार Komaki Flora Price और रेंज: 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 80 से 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। Okinawa R30 Price और रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 61,998 रुपये (एक्स-शोरूम) है और फुल चार्ज में ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। Fujiyama Electric Scooter

नथिंग Phone 2a में भी आई ये बड़ी दिक्कत, टेंशन में आए ग्राहक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post