UP News : यूपी के लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इस बार की ई-ऑक्शन में 240 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की व्यावसायिक और आवासीय संपत्ति बेची है। प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब और उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्राधिकरण भवन के रूद्राक्ष सभागार में सफल आवंटियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। वहीं इस बैठक में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि लखनऊ शहर के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।
इन प्रमुख प्रमुख बिंदुओं पर दिया जोर
आवंटन पत्र की समय सीमा: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सफल आवंटियों को 15 दिन के भीतर आवंटन पत्र दिए जाएं। साथ ही, आवंटियों द्वारा इन संपत्तियों पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स के मानचित्र स्वीकृति की कार्रवाई सिंगल विंडो सिस्टम के तहत की जाए।
UP News
बसन्तकुंज योजना: मंडलायुक्त ने बसन्तकुंज योजना सेक्टर-एन में प्रधानमंत्री आवासों के दो ब्लॉकों के अधूरे कार्य पर नाराजगी जताई। उक्त ब्लॉकों का निर्माण मेसर्स प्रताप हाईट्स द्वारा किया गया था, जिसकी जांच चल रही है। मंडलायुक्त ने आदेश दिया कि मेसर्स प्रताप हाईट्स के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाए और संबंधित अवर अभियंता को चार्जशीट दी जाए।
अभियंत्रण और हेरिटेज जोन कार्यों की समीक्षा
मंडलायुक्त ने यूपी के देवपुर पारा योजना में विकसित की जा रही ग्रुप हाउसिंग के बारे में जानकारी ली। उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमएमआईजी के लिए 09 आवासीय टावर बनाए जा रहे हैं, जिनमें कुल 1560 फ्लैट्स होंगे। ईडब्ल्यूएस के 03 टावर इस वर्ष 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे, जिनमें बने 500 फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन जन सामान्य के लिए खोल दिया जाएगा।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल: मंडलायुक्त ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि म्यूजियम ब्लॉक और वॉटर बॉडी आदि का कार्य अगले माह तक पूर्ण कराया जाए। समय पर कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा और फर्म को डिबार किया जाएगा।
ग्रीन कॉरिडोर: यूपी के ग्रीन कॉरिडोर के प्रथम और द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।UP News
यूपी की सड़कों पर उतरा ‘हेलीकॉप्टर’, पुलिस ने काटा हजारों को चालान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें