Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल थाना फेस-3 पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा बदमाश के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी फरार
सेंट्रल जोन के एडीसीपी ने बताया कि थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे सेक्टर-67 के पास भागने के चक्कर में बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। इस दौरान उसका साथी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम यवापुर जनपद बुलंदशहर बताया। इसके पास से तमंचा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए अर्जुन शर्मा ने अपने फरार साथी का नाम गोलू निवासी सिरसा बताया। अर्जुन शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी गोलू के साथ चोरी की अपाचे बाइक पर सवार होकर मोबाइल व पर्स लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। पकड़े गए बदमाश नहीं लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके साथी की भी तलाश की जा रही है।
सख्ती के बावजूद नाबालिग सड़कों पर दौड़ा रहे थे ट्रेक्टर, स्कूटर और ई-रिक्शा, ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।