Friday, 22 November 2024

खरीदा हुआ मोबाइल चार्जर असली है या नकली? ऐसे कर सकते है पता

Smartphone Charger : आजकल स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन गया है। बिना मोबाइल के किसी का गुजारा नहीं। ऐसे…

खरीदा हुआ मोबाइल चार्जर असली है या नकली? ऐसे कर सकते है पता

Smartphone Charger : आजकल स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन गया है। बिना मोबाइल के किसी का गुजारा नहीं। ऐसे में मोबाइल से जुड़ा होता है उसका चार्जर। क्योंकि चार्जर के बिना तो आपका स्मार्टफोन भी अधूरा है। अब कई बार आपके स्मार्टफोन का चार्जर खराब हो जाता है, जिसके लिए आपको नया खरीदना पड़ता है। लेकिन हम कई बार असली और नकली चार्जर की पहचान नहीं कर पाते। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है , कैसे असली और नकली चार्जर की पहचान कर सकते हैं?

कैसे पता करें असली और नकली चार्जर में फर्क

इसके लिए आप चाहें तो उमंग ऐप का इस्तेमाल करके असली या नकली चार्जर की पहचान कर सकते हैं। UMANG ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करके आप अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। इसके बाद इस ऐप के होम स्क्रीन पर जाकर BIS Care पर सर्च करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Verify R-no. under CRS ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको स्मार्टफोन चार्जर का R नंबर करें। आपको बता दें कि R नंबर आपके चार्जर के एडाप्टर पर लिखा होता है। इसके बाद एक नई स्क्रीन सामने खुलेगी जहां पर आपको चार्जर की सारी डिटेल्स मिल जाएंगी। इस डिटेल्स को आप अपने चार्जर के अडाप्टर पर लिखे डिटेल्स से चेक कर सकते हैं। इसी तरह से आप भी पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन का चार्जर असली है या नकली।

ये होते हैं अंतर Smartphone Charger

असली और नकली चार्जर के डिजाइन में काफी फर्क होता है, असली चार्जर नकली चार्जर से बेहतरीन और मजबूत होता है।
असली चार्जर में सारे कनेक्टर और पोर्ट सही तरीके से फिट होते हैं जो नकली में देखने में देखने को नहीं मिलते।
इसके बाद असली चार्जर पर ब्रांड का नाम लिखा होता है, वहीं नकली चार्जर पर ब्रांड का नाम गलत टाइप हो सकता है।
नकली चार्जर पर सील नहीं होती है जबकी असली चार्जर सील पैक होता है।
असली चार्जर का वजन भी नकली चार्जर के मुकाबले ज्यादा होता है। Smartphone Charger

इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहा है आपकी फोटो-वीडियो, बचने के लिए करें ये काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post