Aloevera and Curd Mask : आपने अक्सर ये सुना होगा कि दही और एलोवेरा (Curd and Aloe Vera) का इस्तेमाल हमारे चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। जहां दही (Curd) का मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन में नमी को लॉक करके ड्राई स्किन की समस्या को काफी हद तक खत्म कर सकता है, वहीं एलोवेरा ( Aloe Vera) में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में काफी मददगार साबित होते हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों को मिलाकर अपने चेहरे और बालों पर इस्तेमाल करते हैं तो ये आपको काफी हद तक फायदा पहुंचा सकता है। चलिए जानते हैं दही और ऐलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।
एलोवेरा और दही बालों पर कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच दही और एलोवेरा जेल मिला लें।
- अब 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल और 1/2 चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाएं।
- इसके बाद इन्हें अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार करके अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप पहनें लें।
- इसे आधे घंटे या 1 घंटे तक लगा रहने दें और हल्के शैम्पू से अपने बाल धो लें।
एलोवेरा-दही लगाने के फायदे क्या है?
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा और दही से बना ये हेयर मास्क बालों के टैक्सचर को सही करने में मददगार है।
- दही और एलोवेरा के बने हेयर पैक को लगाने से बालों में नमी बनी रहती है और बाल जानदार हो जाते हैं।
- इससे बालों में कोलेजन बूस्ट होता है, रेडिकल डैमेज से बचाव होता है और बाकी की कई समस्याओं में काफी हद तक कमी देखने को मिलती है।
- एलोवेरा-दही पैक एंटीडैंड्रफ गुणों से भी भरपूर होता है जिससे डैंड्रक की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
स्किन पर कैसे लगाएं दही-ऐलोवेरा?
- आपको सबसे पहले एक चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इसमें शहद मिला लेना है।
- अब इसमें दही और गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगागा है।
- इस मिश्रण को करीब 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से स्क्रब करते हुए चेहरा साफ कर लेना है।
क्या है फायदे?
- ऐलोवेरा जेल और दही आपके चेहरे के लिए मॉइस्चराइजिंग मास्क के रूप में काम कर सकते हैं।
- ये चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ पोषण प्रदान करते हैं। साथ ही इससे चेहरे की रंगत काफी निखरकर आती है।
- इससे चेहरा नरम, कोमल और नमीयुक्त होने की वजह से खूबसूरत महसूस होता है।
Disclaimer : बता दें कि ये लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है। याद रखें कि हर किसी की स्किन एक-दूसरे से अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले स्पेशलिस्ट से बात करना बिल्कुल ना भूलें। उनके कहे अनुसार ही स्किन और बालों पर कुछ इस्तेमाल करें।
दीवाली की रौनक, चेहरे की चमक: अपनाएं आसान टिप्स, पाएं इंस्टेंट ग्लो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।