Friday, 13 December 2024

जेवर एयरपोर्ट पर अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट को उड्डयन मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से जुड़ी एक अच्छी…

जेवर एयरपोर्ट पर अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट को उड्डयन मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। 9 दिसंबर 2024 को जेवर एयरपोर्ट के रनवे पर हवाई जहाज उतरने का ट्रायल सफल हुआ है। अब इस रनवे से हवाई जहाज को उड़ाने की मंजूरी उड्डयन मंत्रालय से जल्द मिल जाएगी। यह दावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने किया है।

9 दिसंबर 2024 को हुआ सफल ट्रायल

आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर के निवासियों के लिए 9 दिसंबर 2024 का दिन बेहद खास रहा। गौतमबुधनगर के जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के रनवे पर पहली बार इंडिगो एयरलाइंस का विमान उतरा। इस विमान ने रनवे पर सफल लैंडिंग की और उसके बाद सफलतापूर्वक टेक ऑफ किया। इस यादगार पल को देखने के लिए जेवर एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह तथा जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कर रही ज्यूरिख कंपनी के अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे। अब इस एयरपोर्ट से जहाज को उड़ान भरने के लिए उड्डयन मंत्रालय से लाइसेंस लेना है।

 

जल्द मिल जाएगा लाइसेंस

जेवर एयरपोर्ट से विमान को उड़ान भरने के लिए लाइसेंस देने के मुद्दे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक कार्यक्रम में कहा कि, जेवर हवाई अड्डे पर उड़ान सत्यापन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अब हम जल्द से जल्द इसे लाइसेंस देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को हवाई अड्डा मिल सके तथा यहां से उड़ान भरनी शुरू हो जाए।

उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास का इंजन बनेगा जेवर एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा बल्कि उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 25 नवंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था। इसके बाद से यह परियोजना गति पकड़ चुकी है। इसमें गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर सहित आसपास के क्षेत्र में विकास के नए अवसर खुलेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जेवर एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग पर खुशी जताई थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में विकास के रनवे पर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश नई उड़ान भर रहा है। एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रथम फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर प्रदेश का हर नागरिक हर्षित और गौरांवित महसूस कर रहा है। Greater Noida News

कप्तान का एक इशारा, होटल में ही छूटा Yashasvi बेचारा, लेना पड़ा कार का सहारा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post