Thursday, 12 December 2024

Diabetes: ब्लड शुगर लेवल धड़ाम से गिरेगा नीचे, बस सुबह खाली पेट कर लें ये काम

Health Tips for Diabetes patients: आज के समय में डायबिटीज की बीमारी बहुत ही आम हो गई है। बदली हुई…

Diabetes: ब्लड शुगर लेवल धड़ाम से गिरेगा नीचे, बस सुबह खाली पेट कर लें ये काम

Health Tips for Diabetes patients: आज के समय में डायबिटीज की बीमारी बहुत ही आम हो गई है। बदली हुई दिनचर्या और असंतुलित खानपान की वजह से, आज कम उम्र के लोगों को भी डायबिटीज की बीमारी ने अपने शिकंजे में लेना शुरू कर दिया है। यही नहीं आज के समय में बच्चे भी इस बीमारी से अछूते नहीं है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो अपने साथ कई अन्य बीमारियां भी लेकर आती है। साथ ही यह एक ऐसी बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म करना मुश्किल है। इसलिए इस बीमारी के होने पर बस सही खानपान और दिनचर्या में सुधार करके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखा जा सकता है।

इसके अलावा डायबिटीज पेशेंट कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से भी अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं। डायबिटीज पेशेंट के लिए ऐसा ही एक बेहद असरदार और कारगर घरेलू नुस्खा आगे इस पोस्ट में बताया गया है, जो काफी हद तक ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करेगा।

डायबिटीज पेशेंट (Diabetes patients) सुबह खाली पेट कर लें ये काम:

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए नियमित तौर पर सुबह खाली पेट मेथी और दालचीनी का पानी पीना फायदेमंद है। डायबिटीज पेशेंट के लिए मेथी और दालचीनी काफी फायदेमंद होती है। यह दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होती है जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करती है। जहां एक तरफ मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, और इसका सेवन करने से कार्बोहाइड्रेट को अब्जॉर्ब करने की गति स्लो होती है, साथ ही इससे इंसुलिन का सेक्रेशन बढ़ता है। वहीं दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है।

कैसे तैयार करें मेथी और दालचीनी का पानी ?

मेथी और दालचीनी का पानी तैयार करने के लिए एक पैन में एक गिलास पानी लेकर उसे गर्म करें। अब इसमें एक चम्मच मेथी दाना और एक इंच टुकड़ा दालचीनी का डालकर पानी को अच्छे से उबालें। अब इसे एक गिलास में छान ले और हल्का गुनगुना ही पी लें। नियमित तौर पर सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है, इसके साथ ही कई अन्य बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।

सर्दियों में खाए इस सुपरफूड का अचार, सेहत पर होगा इसका दमदार असर

Related Post