Monday, 23 December 2024

भारतीय महिला टीम ने रचा बड़ा इतिहास, बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर जीता खिताब

IND vs BAN U19 Women Asia Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब…

भारतीय महिला टीम ने रचा बड़ा इतिहास, बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर जीता खिताब

IND vs BAN U19 Women Asia Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप का पहला संस्करण मलेशिया में आयोजित किया गया था। भारत ने रविवार (22 दिसंबर) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

76 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की टीम

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए 118 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में महज 76 रनों पर सिमट गई। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में त्रिशा गोंगाडी का खास योगदान रहा। त्रिशा गोंगाडी ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को सफलता की सीढ़ियों तक पहुंचाया।

भारतीय टीम का रहा शानदार प्रदर्शन

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। गोंगाडी त्रिशा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 52 रन बनाए। इसके अलावा मिथिला विनोद ने 17 रन, कप्तान निकी प्रसाद ने 12 रन और आयुषी शुक्ला ने 10 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से फरजाना इस्मिन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं बांग्लादेश 18.3 ओवरों में 76 रन ही बना पाई। जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर 22 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाए, जबकि फहोमिदा चोया ने 18 रन बनाए। बाकी बांग्लादेशी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

अगर बात करें भारतीय गेंदबाजों की तो मैदान में भारतीय गेंदबाजों का काफी दबदबा रहा। आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट चटकाए। वीजे जोशिथा को भी एक विकेट मिला। इस शानदार गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश की टीम निर्धारित लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई। IND vs BAN U19 Women Asia Cup

छात्र ही बने दिल्ली की खौफ का कारण, बम धमकी मामले में चौंकाने वाला खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post