Saturday, 25 January 2025

मौसेरे भाई ने प्लॉट दिलाने के नाम पर दिखाई औकात, कर ली लाखों की ठगी

Greater Noida News : प्लॉट दिलाने के बहाने एक व्यक्ति से उसके मौसेरे भाई ने 10 लाख रुपए हड़प लिए।…

मौसेरे भाई ने प्लॉट दिलाने के नाम पर दिखाई औकात, कर ली लाखों की ठगी

Greater Noida News : प्लॉट दिलाने के बहाने एक व्यक्ति से उसके मौसेरे भाई ने 10 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने जब वादग्रस्त प्लॉट खरीदने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी (6 वर्षीय) बेटी का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है।

प्लॉट सस्ते में दिलाने की कही बात

रबूपुरा कस्बे में रहने वाले सोहन पाल धामा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके मौसेरे भाई प्रवेश कुमार राठी उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम गंगनौली जनपद बागपत ने उसे शोभित कुंज मेरठ में एक प्लॉट सस्ते में दिलाने की बात कही। प्रवेश कुमार राठी ने प्लॉट की कीमत 21 लाख रुपए बताई। मौसेरे भाई की बातों का विश्वास कर उसने प्रवेश कुमार राठी को 22 जून 2024 को 1050000 दे दिए। इस दौरान उसे पता चला कि जिस प्लॉट को प्रवेश उसे दिलवा रहा है वह वादग्रस्त है। इसके बाद उसने अपने  मौसेरे भाई से प्लॉट खरीदने से इनकार करते हुए दिए गए पैसे वापस मांगे। प्रवेश कुमार राठी उसे पैसे देने के लिए बहाना बनाता रहा। उसने जब सख्त तगादा किया तो प्रवेश ने स्पष्ट कहा कि वह कोई पैसा वापस नहीं करेगा।

गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी

पीड़ित के मुताबिक, 26 सितंबर को प्रवेश ने फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। 27 सितंबर को प्रवेश उसके घर कस्बा रबूपुरा आया। इस दौरान वह घर पर नहीं था उसकी पत्नी काजल ने दरवाजा नहीं खोला तो प्रवेश उसके मकान तथा जिस स्कूल में उसकी 6 वर्षीय बेटी पढ़ती है उसका फोटो खींचकर ले गया। प्रवेश कुमार राठी ने घर व स्कूल के फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेज कर उसकी बेटी का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी।

मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज

सोहन पाल धाम के मुताबिक,  उसके मौसेरे भाई पर हत्या जैसे कई संगीन मामले भी दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Greater Noida News

धरातल पर जल्दी ही साकार होगा न्यू नोएडा शहर का सपना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post